दिल्ली

delhi

नरेला: एक बारिश ने ही खोल दी विकास कार्यों की पोल

By

Published : Jun 17, 2021, 1:54 PM IST

नरेला विधानसभा की उत्तराखंड कॉलोनी में गलियों और नालियों का काम करवाया गया, लेकिन इन गलियों और नालियों को बनाने में जो मटेरियल इस्तेमाल किया जा रहा है, वह बहुत ही घटिया बताया जा रहा है.

rain opened the pole of development works of delhi govt
मात्र एक बारिश ने खोल दी विकास कार्यों की पोल

नई दिल्ली: नरेला विधानसभा के उत्तराखंड कॉलोनी में हो रहे विकास कार्यों में लोगों ने घटिया क्वालिटी का मेटेरियल लगाने का आरोप लगाया है. दिल्ली सरकार की ओर से गली और नालियों के बनाने का काम किया जा रहा है. कुछ ही दिन पहले बनी हुई नलिया एक ही बरसात में टूटना शुरू हो गई.

लोगों का कहना है कि घटिया क्वालिटी का मेटेरियल इस्तेमाल करने की वजह से टूट रही है. सरकारी पैसों का दुरुपयोग हो रहा है. मात्र एक बारिश में तमाम विकास कार्यों की पोल खोल कर रख दी है. चौकी और नालियां टूटने लगी है. हालात पहले से भी बुरे होने की आशंका नजर आ रही है.

मात्र एक बारिश ने खोल दी विकास कार्यों की पोल

ये भी पढ़ें :Delhi Weather:हल्की बारिश से मौसम बना रहेगा सुहाना

दिल्ली सरकार की ओर से जब काम शुरू हुआ तो लोगों ने राहत की सांस ली कि उन्हें अब बेहतर नालियां और सड़कें मिलेंगी. लेकिन मात्र एक बारिश में तमाम विकास कार्यों की पोल खोल कर रख दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details