दिल्ली

delhi

दिल्ली के बनिए नहीं देते थे वोट, अब देने लगे हैं: जालंधर में बोले सीएम केजरीवाल

By

Published : Jan 29, 2022, 3:59 PM IST

पंजाब के जालंधर में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सत्ता में आने पर वह अगले 5 साल पंजाब में कोई नया टैक्स नहीं लगाएंगे. साथ ही कहा कि दिल्ली में व्यापारी वर्ग को भाजपा का वोट बैंक माना जाता था. मैं खुद बनिया हूं, परन्तु दिल्ली के बनिए मुझे वोट नहीं देते थे, अब देने लगे हैं.

No new tax will be imposed in Punjab after we came into power says Delhi CM Arvind Kejriwal in Jalandhar
No new tax will be imposed in Punjab after we came into power says Delhi CM Arvind Kejriwal in Jalandhar

नई दिल्ली/चंडीगढ़: जालंधर में सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में व्यापारी वर्ग को भाजपा का वोट बैंक माना जाता था. मैं खुद बनिया हूं, परन्तु दिल्ली के बनिए मुझे वोट नहीं देते थे, अब देने लगे हैं, क्योंकि 5 साल में हमने लोगों का दिल जीता है, उन्हें डराया नहीं है.

केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में 26 साल कांग्रेस और 19 साल बादल परिवार ने राज किया, उन्होंने जो करना था वो कर लिया. इनको और 5 साल देने से कोई फायदा नहीं है, AAP एक कट्टर ईमानदार पार्टी है, इसलिए 5 साल के लिए AAP एक मौका मांग रही है.

बिजली 24 घंटे करेंगे, 24 घंटे पीने के पानी का इंतजाम करेंगे, अगले 5 साल पंजाब में कोई नया टैक्स नहीं लगाएंगे और कोई टैक्स नहीं बढ़ाने वाले, पंजाब में जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाएंगे, बाज़ारों को विकसित किया जाएगा.

पढ़ें:शाहीन बाग प्रदर्शन नानी-दादी का प्रदर्शन नहीं था: दिल्ली पुलिस

शहरों को लेकर हम 10 गारंटी लेकर आए हैं, पंजाब के शहरों को साफ-सुथरा किया जाएगा, डोर स्टेप डिलीवरी ऑफ सर्विस, बिजली के तारों को अंडरग्राउंड किया जाएगा, अस्पतालों को अच्छा करेंगे और हर मोहल्ले में मोहल्ला क्लीनिक बनाएंगे, शहरों में सरकारी स्कूलों को अच्छा करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details