दिल्ली

delhi

18+ Vaccination: निगम के चार केन्द्रों पर आज हुआ टीकाकरण, कंचन माहेश्वरी ने दी जानकारी

By

Published : Jun 24, 2021, 7:40 PM IST

दिल्ली सरकार ने निगम केन्द्रों पर 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को टीकाकरण की इजाजत दे दी है. ईस्ट एमसीडी के स्वास्थ्य समिति की चेयरमैन कंचन माहेश्वरी ने बताया कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम के 4 टीकाकरण केन्द्रों पर आज 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन किया गया.

people above 18 vaccinated at east mcd centers
निगम के चार केन्द्रों पर आज हुआ टीकाकरण

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने पूर्वी दिल्ली नगर निगम के टीकाकरण केंद्रों ऊपर 18 साल से ऊपर के आयु वर्ग के लोगों को टीका लगाने की अनुमति दे दी है. पूर्वी दिल्ली नगर निगम के स्वास्थ्य समिति की चेयरमैन कंचन महेश्वरी ने बताया कि अब तक पूर्वी दिल्ली नगर निगम के टीकाकरण केंद्रों पर 45 साल से ऊपर के आयु वर्ग के नागरिकों को टीका लगाने की इजाजत थी.



निगम की तरफ से दिल्ली सरकार से अनुमति मांगी गई थी कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम के केंद्रों पर भी 18 वर्ष से ऊपर के आयु वर्ग के लोगों को टीकाकरण की इजाजत दी जाए, कई बार पत्र लिखने के बाद आखिरकार दिल्ली सरकार की तरफ से पूर्वी दिल्ली नगर निगम को 18 साल से ऊपर के लोगों को टीका लगाने की अनुमति दे दी है. आज 4 टीकाकरण केन्द्रों पर 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों का टीकाकरण किया गया.

निगम के चार केन्द्रों पर आज हुआ टीकाकरण

पूर्वी दिल्ली में खुले 40 टीकाकरण केन्द्र

कंचन माहेश्वरी ने बताया कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम के स्कूलों में 40 टीकाकरण केंद्र खोले गए हैं, जिसमें तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है. जहां लोगों का टीकाकरण हो रहा है.

ये भी पढ़ें:Corona Third Wave: विशेषज्ञ बोले- सतर्कता है जरूरी, लहरें तो आती-जाती रहेंगी

सभी टीकाकरण केन्द्रों पर लगाया जाएगा टीका

माहेश्वरी ने बताया कि बुधवार से मयूर विहार फेज 1 ,फेज 2, फेज 3 और पांडव नगर इलाके के चार केंद्रों पर 18 साल से ऊपर के आयु वर्ग के लोगों को टीका लगाया जा रहा है. कंचन माहेश्वरी ने कहा कि धीरे-धीरे निगम के सभी टीकाकरण केंद्रों पर 18 साल से ऊपर के नागरिकों को टीका लगाया जाएगा

ABOUT THE AUTHOR

...view details