दिल्ली

delhi

दिल्ली के ब्रह्म शक्ति हॉस्पिटल में आग, मरीज की मौत

By

Published : Jun 11, 2022, 8:43 AM IST

Updated : Jun 11, 2022, 12:52 PM IST

दिल्ली के रोहिणी के ब्रह्म शक्ति अस्पताल के आईसीयू वार्ड में आग लगने से एक मरीज की मौत हो गई. आग पर काबू पा लिया गया है.

ब्रह्म शक्ति अस्पताल
ब्रह्म शक्ति अस्पताल

नई दिल्ली:राजधानी में आग लगने से लगातार लोगों की जान जा रही है. रोहिणी के ब्रह्म शक्ति अस्पताल के आईसीयू वार्ड में आज सुबह आग लग गई. आग लगने से एक मरीजी की मौत हो गई. आग की सूचना पाते ही दमकल की नौ गाड़ियां मौके पहुंची और उसपर काबू पाया. इस हादसे में एक मरीज को छोड़कर बाकि सभी को सुरक्षित बचा लिया गया है. आग सुबह पांच बजे के करीब लगी है. पूठ खुर्द स्थित हॉस्पिटल में थर्ड फ्लोर पर ये आग लगी. रेस्क्यू ऑपरेशन करते हुए मरीजों को बाहर निकाला गया.

हादसा इसलिए भी ज्यादा बड़ा हो गया क्योंकि अस्पताल के अंदर रखे हुए सभी फायर उपकरण काम नहीं कर रहे थे इसकी वजह से समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जा सका. साथ ही साथ बाहर निकलने के सभी दरवाजों पर ताला लगा हुआ था, जिसकी वजह से मरीजों को बाहर निकलने में भी दिक्कतें हुई. आपको बता दें कि मुंडका इलाके में भी कुछ इसी तरीके के हालात देखे थे लेकिन उस हादसे से भी ब्रह्म शक्ति हॉस्पिटल के प्रशासन द्वारा कोई सबक नहीं लिया गया.

दिल्ली में आग लगने से मौत

इसे भी पढ़ें:दिल्ली के भलस्वा लैंडफिल साइट पर लगी भीषण आग, सांस लेना मुश्किल

फिलहाल, एक मरीज की मौत मामले में अब अलग-अलग एजेंसियां पूरे मामले की जांच कर रही हैं. सवाल तो यही खड़ा होता है कि आखिरकार एक अस्पताल में इतनी बड़ी लापरवाही और मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ कैसे किया जा सकता है.

ब्रह्म शक्ति अस्पताल में लगी आग

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

Last Updated :Jun 11, 2022, 12:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details