दिल्ली

delhi

AAP विधायक का हमला, कहा- निगम से होगा बीजेपी का सफाया

By

Published : Aug 30, 2021, 9:52 PM IST

दिल्ली नगर निगम चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. बुराड़ी के विधायक का कहना है कि इस बार निगम से बीजेपी का सफाया होगा और आम आदमी पार्टी का शासन होगा.

एमसीडी चुनाव
एमसीडी चुनाव

नई दिल्लीःअगले साल होने वाले नगर निगम चुनाव को लेकर "AAP" ने बिगुल बजा दिया है. करीब आठ महीने पहले से ही आम आदमी पार्टी निगम चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. इसी कड़ी में बुराड़ी विधानसभा से आम आदमी पार्टी के विधायक संजीव झा दिल्ली नगर निगम और सांसद मनोज तिवारी पर निशाना साध रहे हैं. उनका कहना है कि जनता से किए गए झूठे वादों को अभी तक पूरा नहीं कर पाए हैं. नगर निगम में फैले भ्रष्टाचार से दिल्ली की जनता परेशान है. पिछले 15 सालों से नगर निगम में भाजपा का अतिक्रमण है. इस अतिक्रमण को उखाड़ फेंकने का समय आ गया है. अब आम आदमी पार्टी नगर निगम में काबिज होगी, जिसका दिल्ली की जनता को फायदा मिलेगा.

ईटीवी भारत से बात करते हुए बुराड़ी विधायक संजीव झा ने कहा कि भाजपा के निगम पार्षद किसी भी निर्माणाधीन मकान के निर्माण कार्य को रुकवा देते हैं. अधिकार के साथ पैसे की डिमांड करते हैं. वह कॉमर्शियल निर्माणाधीन से पैसे लेते हैं. वह जनता से अवैध उगाही करना अधिकार समझते हैं. निगम में पिछले 15 सालों से फैले भ्रष्टाचार को आम आदमी पार्टी जड़ से उखाड़ फेंकेगी.

एमसीडी चुनाव में भाजपा को हटाने का दावा.

बुराड़ी विधायक ने कहा कि बीजेपी जनता से किए गए वादों को पूरा नहीं कर पाई है. दिल्ली को 100 दिनों में सुंदर बनाने, बुराड़ी विधानसभा में पार्क बनाने, निगम में टैक्स कम करने के कई चुनावी वादे किए गए थे, जो पूरे नहीं हुए. दिल्ली की कच्ची कॉलोनियों को पक्का करने के बात कही गई थी. ऐसा कोई भी वादा भाजपा पूरा नहीं कर पाई. इन सब झूठे वादों के नाम पर अब समय आ गया है कि भाजपा से लोगों का विश्वास उठ गया. दिल्ली की जनता विधानसभा के साथ अब नगर निगम में भी आम आदमी पार्टी को देखना चाहती है.

ये भी पढ़ें-MCD चुनाव 2022: तैयारियों में जुटी AAP, विकासपुरी में नये कार्यालय का उद्घाटन

विधायक ने कहा कि दिल्ली मॉडल के नाम पर आम आदमी पार्टी का कुनबा लगातार बढ़ रहा है. भाजपा के कई कार्यकर्ता और मौजूदा निगम पार्षद पार्टी को छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं, जो लोग दिल्ली का विकास देखना चाह रहे हैं. वह आम आदमी पार्टी से जुड़ रहे हैं. आने वाले दिनों में आम आदमी पार्टी का कुनबा और भी बढ़ेगा, जो लोग दिल्ली सरकार की नीतियों से प्रभावित हो रहे हैं, उनका आम आदमी पार्टी में स्वागत है.

ये भी पढ़ें-नॉर्थ एमसीडी में खोले जाएंगे 816 नागरिक सुविधा केंद्र

विधायक का कहना है कि बुराड़ी विधानसभा ही नहीं, पूरी दिल्ली की गलियों और मंडल स्तर पर निगम चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. निगम चुनाव में सभी वार्डों में आम आदमी पार्टी के निगम पार्षद बनेंगे. दिल्ली नगर निगम के सदन में, इस बार आम आदमी पार्टी के पार्षदों की संख्या बढ़ेगी. भाजपा का राज निगम से खत्म होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details