ETV Bharat / city

नॉर्थ एमसीडी में खोले जाएंगे 816 नागरिक सुविधा केंद्र

author img

By

Published : Aug 14, 2021, 8:20 AM IST

चुनावी दस्तक के बीच उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने 816 नागरिक सुविधा केंद्र खोलने की घोषणा की है. ये केंद्र सीएससी की सहायता से खोले जाएंगे.

816 citizen facilitation centers to be opened in north mcd
नॉर्थ एमसीडी में खोले जाएंगे 816 नागरिक सुविधा केंद्र

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में अगले साल अप्रैल माह में दिल्ली नगर निगम के मुख्य चुनाव होने की उम्मीद जताई जा रही है. इस बीच निगम के मुख्य चुनावों के मद्देनजर राजनीति अभी से शुरू हो गई है. तमाम राजनीतिक दलों द्वारा एक दूसरे के ऊपर आरोप प्रत्यारोप की राजनीति स्पष्ट रूप से देखी जा सकती है. इस बीच नॉर्थ एमसीडी में शासित भाजपा की सरकार भी लगातार नई-नई योजनाओं की घोषणा कर जनता को लुभाने में जुटी हुई है.

इस बीच नॉर्थ एमसीडी अब एक और नई योजना की शुरुआत करने जा रही है. जिसके तहत उत्तरी दिल्ली के क्षेत्र में निगम 816 नागरिक सुविधा केंद्र खोलेगी. यह सभी नागरिक सुविधा केंद्र सीएससी की सहायता से खोले जाएंगे. इस पूरी योजना के मद्देनजर नगर निगम के अधिकारी इसके ब्लूप्रिंट पर काम कर रहे हैं और कागजी कार्यवाही पूरी की जा रही है.

नॉर्थ एमसीडी में खोले जाएंगे 816 नागरिक सुविधा केंद्र

नॉर्थ एमसीडी के नेता सदन छैल बिहारी गोस्वामी ने कहा कि निगम अपने क्षेत्र की जनता की सुविधा को देखते हुए नागरिक सेवा केंद्रों की सुविधा शुरू करने जा रही है. र वार्ड में नागरिक सुविधा केंद्र बनाए जाएंगे .ताकि लोगों को निगम द्वारा मिलने वाली सभी सुविधाएं आसानी से प्राप्त हो सके. नॉर्थ एमसीडी ने अपने द्वारा मुहैया कराए जाने वाली सभी सुविधाओं की उपलब्धता ऑनलाइन कर दी है.

ये भी पढ़ेंः- North MCD: कारोबार और सर्विस सेक्टर एक जगह, अब कन्वर्जन चार्ज नहीं बनेगा मुसीबत

साथ ही निगम आप अपने क्षेत्र की जनता की सुविधा के लिए नागरिक सुविधा केंद्र हर वार्ड में बनाने जा रही है. जिससे लोगों को निगम द्वारा मिलने वाली सुविधाओं के लिए कहीं दूर ना जाना पड़े. इन नागरिक सुविधा केंद्रों में जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, पार्क सामुदायिक भवन की बुकिंग, संपत्ति कर और लाइसेंस की पैसों का भुगतान समेत आदि सुविधाएं जनता तक उपलब्ध कराई जाएंगी. जिसके लिए जनता से कम से कम शुल्क लिया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः- नॉर्थ एमसीडी ने वापस ली बढ़े हुए करों की दरें, स्टैंडिंग कमिटी में प्रस्ताव पारित कर दी गई राहत

नेता सदन ने बताया कि वर्तमान में निगम ने अपने द्वारा दिए जाने वाले जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र की सुविधा को जनता के लिए निशुल्क उपलब्ध करा दिया है. हालांकि लोगों को साइबर कैफे और अन्य जगह पर जाकर जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र निकालने के लिए 100 से ₹200 खर्च करने पड़ते हैं. लोगों की इन्हीं परेशानियों को देखते हुए नागरिक सुविधा केंद्र खोले जा रहे हैं. जहां 10 से ₹20 का शुल्क लेकर लोग आसानी से जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकेंगे. यह शुल्क सिर्फ उस प्रिंटआउट का होगा जो नागरिक के द्वारा लिया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः- वीकली बाजार पर निगम में घमासान, भाजपा पर गरीबों का रोजगार छीनने का आरोप

साथ ही इन नागरिक सुविधा केंद्रों से नागरिकों के द्वारा की गई शिकायतों को भी दर्ज किया जाएगा और उनका समाधान भी करने का प्रयास रहेगा. साथ ही नागरिकों को अब संपत्ति कर और अन्य प्रकार के लाइसेंस प्राप्त करने के लिए भी जगह जगह नहीं घूमना पड़ेगा. इसके लिए नागरिक सुविधा केंद्र पर ही सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.

ये भी पढ़ेंः- नॉर्थ MCD: क्षेत्र को इको फ्रेंडली बनाने का प्रयास, साइकिल योजना की फिर होगी शुरुआत

नेता सदन छैल बिहारी गोस्वामी ने बताया कि इन नागरिक सुविधा केंद्रों में किसी प्रकार का भ्रष्टाचार ना हो या नागरिकों को असुविधा ना हो इसके मद्देनजर निगम का इन नागरिक सुविधा केंद्र पर पूरे तरीके से कंट्रोल रहेगा और शिकायत मिलने पर तुरंत प्रभाव से कार्रवाई की जाएगी. यानी कहा जाए तो नागरिक सुविधा केंद्र पूरे तरीके से निगम की मॉनिटरिंग में चलेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.