दिल्ली

delhi

नजफगढ़-ढांसा के बीच आज से दौड़ेगी मेट्रो, पुरी और केजरीवाल करेंगे उद्घाटन

By

Published : Sep 18, 2021, 9:14 AM IST

metro-will-connect-with-rural-areas-of-najafgarh-today
metro-will-connect-with-rural-areas-of-najafgarh-today

दिल्ली मेट्रो की ग्रे लाइन पर नजफगढ़ और ढांसा के बीच शनिवार शाम पांच बजे से यात्रियों के लिए सेवाएं शुरू कर दी जाएंगी. जानकारी के अनुसार डीएमआरसी ने नज़फगढ़ को मेट्रो नेटवर्क से जोड़ने के लिए ग्रे लाइन की शुरुआत लगभग दो साल पहले अक्टूबर 2019 में की थी.

नई दिल्ली: नजफगढ़ के ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए आज का दिन बेहद खास होने वाला है. शनिवार दोपहर को ग्रे लाइन पर बने ढांसा स्टैंड तक मेट्रो सेवा को शुरू किया जाएगा. दोपहर के समय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस सेक्शन का उद्घाटन करेंगे. वहीं शनिवार शाम 5 बजे से इसे आम यात्रियों के लिए खोल दिया जाएगा. इसके खुलने से ग्रामीण इलाके के लाखों लोगों को लाभ होगा.

जानकारी के अनुसार डीएमआरसी ने नज़फगढ़ को मेट्रो नेटवर्क से जोड़ने के लिए ग्रे लाइन की शुरुआत लगभग दो साल पहले अक्टूबर 2019 में की थी. यह लाइन द्वारका से नजफगढ़ के बीच चलती है. द्वारका में यह लाइन ब्लू मेट्रो लाइन से जुड़ती है. इस लाइन की शुरुआत के बाद से ही इसे आगे बढ़ाकर ढांसा तक पहुंचाने की मांग चल रही थी ताकि ज्यादा से ज्यादा ग्रामीण क्षेत्र मेट्रो नेटवर्क से जुड़ सकें. डीएमआरसी ने इस सेक्शन को बनाकर तैयार कर लिया है और इसे पहले 6 अगस्त को खोलने की योजना थी. लेकिन स्टेशन के बाहर काम पूरा नहीं होने के चलते इसके उद्घाटन को टाल दिया गया था. यह काम लगभग पूरा हो चुका है और आज दोपहर 12.30 बजे इसका उद्घाटन किया जाएगा.

डीएमआरसी सूत्रों के अनुसार इस सेक्शन पर केवल एक स्टेशन बढ़ रहा है लेकिन इससे बड़ी संख्या में यात्रियों को लाभ होगा. यह स्टेशन बाजार के पास है जहां पार्किंग बड़ी समस्या है. डीएमआरसी ने अपने स्टेशन में पहली बार भूमिगत पार्किंग की व्यवस्था यहां की है. यात्री अपनी कार एवं बाइक को भूमिगत पार्किंग में खड़ा कर वहां मौजूद लिफ्ट या सीढ़ी से सीधे स्टेशन के प्लेटफॉर्म तक जा सकेंगे. यहां पर 110 कार एवं 185 दुपहिया पार्किंग में खड़े किए जा सकते हैं. ग्रामीण क्षेत्र होने के चलते डीएमआरसी ने इस स्टेशन को लुक भी ऐसा ही दिया है. यहां ग्रामीण क्षेत्र से संबंधित सुंदर चित्र लागये गए हैं जो यात्रियों को काफी आकर्षक लगेंगे.

डीएमआरसी सूत्रों के अनुसार इसी सप्ताह मेट्रो के इस सेक्शन को आम यात्रियों के लिए शनिवार शाम 5 बजे से खोला जाएगा. दिल्ली सरकार द्वारा इसके उद्घाटन को पहले रोका गया था लेकिन अब उन्होंने इसे खोलने की अनुमति दे दी है. इस सेक्शन के चालू होने पर ग्रे लाइन मेट्रो 6 किलोमीटर लंबी हो जाएगी और उस पर कुल 4 स्टेशन होंगे. अभी इस लाइन पर द्वारका, नंगली और नजफगढ़ स्टेशन मौजूद हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details