दिल्ली

delhi

उपराज्यपाल ने चुनी हुई सरकार का प्रस्ताव ठुकराया, बीजेपी की खुली पोल : सौरभ भारद्वाज

By

Published : Jan 21, 2022, 9:12 PM IST

दिल्ली सरकार ने उपराज्यपाल अनिल बैजल को वीकेंड कर्फ्यू और ऑड-ईवन हटाने का प्रस्ताव भेजा था. जिसे उपराज्यपाल अनिल बैजल ने ठुकरा दिया है. आप प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने इसके बाद बीजेपी की साजिश बेनकाब होने का दावा किया है.

lieutenant-governor-turned-down-proposal-of-elected-government
lieutenant-governor-turned-down-proposal-of-elected-government

नई दिल्ली : दिल्ली में कोविड-19 के मामलों को कम होता देख दिल्ली सरकार ने उपराज्यपाल अनिल बैजल को वीकेंड कर्फ्यू और ऑड-ईवन हटाने का प्रस्ताव भेजा था. जिसे उपराज्यपाल अनिल बैजल ने ठुकरा दिया है. इसके बाद उपराज्यपाल और दिल्ली सरकार के बीच चल रहा मतभेद एक बार फिर सामने आ गया है. आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने इसके बाद बीजेपी की साजिश बेनकाब होने का दावा किया है.

आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली की चुनी हुई सरकार ने एलजी को पाबंदी हटाने का प्रस्ताव भेजा था, लेकिन एलजी ने चुनी हुई सरकार के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है. ग्रेटर कैलाश मार्केट एसोसिएशन लोग मिलने के लिए आए थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि व्यापारियों ने वीकेंड कर्फ्यू और ऑड-ईवन से आ रही परेशानियों के बारे में बताया. इसके अलावा उन्होंने कहा कि दिल्ली बीजेपी पिछले 15 दिनों से एक झूठा कैंपेन चला रही है. जिसके तहत मार्केट एसोसिएशन को यह कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली के व्यापार को बर्बाद कर रहे हैं. खास तौर पर बीजेपी के लोग कह रहे थे कि हरियाणा व उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस नहीं है क्या. जब इन प्रदेशों में दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई है तो दिल्ली में क्यों नहीं दुकानें खुल सकती हैं. अब बीजेपी अपने ही रचे षड्यंत्र में पूरी तरह से फंस गई है.

उपराज्यपाल ने चुनी हुई सरकार का प्रस्ताव ठुकराया, बीजेपी की खुली पोल : सौरभ भारद्वाज

इसे भी पढ़ें : भुला दिया! लाशों के बीच दम तोड़ती संवेदनाओं का मंजर..दिल्ली वालों की नई मांग

उपराज्यपाल ने दिल्ली सरकार को वीकेंड कर्फ्यू और ऑड-ईवन चलाने के लिए बाध्य किया है. क्योंकि वह दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी के अध्यक्ष हैं. ऐसे में दिल्ली की चुनी हुई सरकार केवल प्रस्ताव ही दे सकती है. इसे लागू करना या ठुकरा देने का अधिकार उपराज्यपाल के पास है. इसी के साथ ही बीजेपी के सभी नेता आज एक्सपोज हो गए हैं कि दिल्ली की चुनी हुई सरकार की सिफारिशों के बावजूद उपराज्यपाल ने पाबंदियां नहीं हटाईं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details