दिल्ली

delhi

Delhi violence उमर खालिद और शरजील इमाम की जमानत याचिका पर मंगलवार काे भी हाेगी सुनवाई

By

Published : Aug 22, 2022, 7:49 PM IST

दिल्ली हिंसा के आरोपियों उमर खालिद और शरजील इमाम की जमानत याचिकाओं पर दिल्ली हाईकोर्ट में कल यानी मंगलवार काे भी सुनवाई हाेगा. जस्टिस सिद्धार्थ मृदुल की अध्यक्षता वाली बेंच सुनवाई करेगी.

दिल्ली हाईकोर्ट
दिल्ली हाईकोर्ट

नई दिल्ली:दिल्ली हाईकोर्ट दिल्ली हिंसा के आरोपियों उमर खालिद और शरजील इमाम की जमानत याचिका पर कल यानि 23 अगस्त को भी सुनवाई करेगी(Hearing on bail plea of Delhi violence ). जस्टिस सिद्धार्थ मृदुल की अध्यक्षता वाली बेंच सुनवाई कर रही है. सोमवार को सुनवाई के दौरान दिल्ली पुलिस के स्पेशल पब्लिक प्रोसिक्यूटर अमित प्रसाद ने शरजील इमाम के भाषणों को पढ़ा जिसमें कहा गया था कि असम और उत्तर-पूर्व को भारत से काट दिया जाएगा.

अमित प्रसाद ने शरजील के आसनसोल में दिए भाषण को पढ़ा जिसमें सेना लगाने की बात कही गई है. अमित प्रसाद ने कहा कि इसका मतलब है कि उसके दिमाग में सबकुछ तय था. अमित प्रसाद ने उमर खालिद के भाषण पढ़ते हुए कहा कि उसके भाषणों में चार से पांच चीजें लक्ष्य की गई थीं. उमर के भाषणों में तीन तलाक, कश्मीर, नागरिकता संशोधन कानून और मुस्लिम पर फोकस था.



चार अगस्त को सुनवाई के दौरान दिल्ली पुलिस ने कहा था कि शाहीन बाग का प्रदर्शन नानी और दादी का नहीं था जैसा कि प्रचारित किया गया. दिल्ली पुलिस की ओर से पेश स्पेशल पब्लिक प्रोसिक्यूटर अमित प्रसाद ने कहा था कि शाहीन बाग का आंदोलन शरजील इमाम की ओर से एक सुनियोजित तरीके से जुटाए गए संसाधनों द्वारा आयोजित किया गया था. प्रसाद ने कहा था कि प्रदर्शन स्थल पर समर्थकों की संख्या काफी कम थी. कलाकारों और संगीतकारों को बाहर से लाया जाता था ताकि स्थानीय लोग लगातार प्रदर्शन में हिस्सा लेते रहें.

इसे भी पढ़ेंःBJP नेता शाहनवाज हुसैन को सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत, FIR दर्ज करने के आदेश पर लगी रोक

दाे अगस्त को अमित प्रसाद ने कहा था कि 13 दिसंबर 2019 को सबसे पहली हिंसा हुई (Delhi violence). ये हिंसा शरजील इमाम की ओर से पर्चे बांटने की वजह से हुई थी. अमित प्रसाद ने 13 दिसंबर को शरजील इमाम द्वारा जामिया में दिए भाषण का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि शरजील इमाम के भाषण में साफ कहा गया कि उसका लक्ष्य चक्का-जाम था और इस जाम के जरिये दिल्ली में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति को बाधित करना था. शरजील के भाषण के तुरंत बाद दंगा भड़का (Delhi violence accused Umar Khalid and Sharjeel Imam). उसके बाद शाहीन बाग में प्रदर्शन का स्थल बनाया गया. बता दें, अमित प्रसाद एक अगस्त से दलीलें रख रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details