दिल्ली

delhi

7 साल के बच्चे की मौत पर पिता ने स्कूल प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप

By

Published : Sep 26, 2022, 7:28 AM IST

बीते शुक्रवार को रोहिणी सेक्टर 22 में 7 साल के छात्र की मौत के बाद उसके पिता ने स्कूल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए (Father made serious allegations against school) हैं. उन्होंने कहा है कि स्कूल प्रशासन द्वारा लापरवाही बरती गई और उन्हें देर से खबर की गई. फिल्हाल परिवार पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रहा है.

पिता ने स्कूल प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप
पिता ने स्कूल प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप

नई दिल्ली:राजधानीदिल्ली के रोहिणी सेक्टर 22 में नगर निगम के सरकारी स्कूल में दूसरी कक्षा की छात्र की मौत अब भी सवालों के घेरे में है. इस मामले में बच्चे के पिता द्वारा स्कूल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए गए (Father made serious allegations against school) हैं. दरअसल बीते शुक्रवार को दिल्ली के अमन विहार थाना इलाके के अंतर्गत आने वाले सेक्टर 22 में नगर निगम के सरकारी स्कूल में दूसरी कक्षा के छात्र रोहन की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई (child death Case in Delhi government school) थी. मिली जानकारी के अनुसार, छात्र क्लास में बैठे-बैठे अचानक बेहोश हो गया था. इसके बाद उसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे को मृत घोषित कर दिया था.

अब मृत छात्र के पिता राजेश कुमार ने स्कूल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. राजेश का आरोप है कि स्कूल प्रशासन ने उन्हें इस बारे में देरी से सूचित किया. उन्होंने बताया कि सुबह उनका बेटा बिलकुल ठीक-ठाक स्कूल गया था. फिलहाल पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद मृत छात्र का शव परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.

दिल्ली के सरकारी स्कूल में 7 वर्षीय बच्चे की मौत का मामला

यह भी पढ़ें-दिल्ली के सरकारी स्कूल में 7 साल के बच्चे की मौत, पुलिस जांच में जुटी

बता दें कि मृतक रोहन के पिता राजेश रिक्शा चालक है और वह इसी के माध्यम से अपने परिवार का पालन पोषण करता है. वहीं उसकी पत्नी शारीरिक रूप से दिव्यांग है. राजेश ने बताया कि रोहन के अलावा उसकी एक छोटी बेटी भी है. फिल्हाल राजेश कुमार अब अपने परिवार के लिए न्याय की गुहार लगा रहे हैं. ऐसे में देखना होगा कि पुलिस इस मामले में आगे क्या कार्रवाई करती है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details