दिल्ली के सरकारी स्कूल में 7 साल के बच्चे की मौत, पुलिस जांच में जुटी

author img

By

Published : Sep 24, 2022, 7:23 AM IST

7 year old child dies in delhi government school

दिल्ली में एक सरकारी स्कूल के सात साल छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत (7 year old child dies in delhi government school) होने से स्कूल में हड़कंप मच गया. जब छात्र की मौत की खबर परिवार को दी गई तो वह भी स्तब्ध रह गए. पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का कारण साफ हो पाएगा.

नई दिल्ली: दिल्ली के अमन विहार थाना इलाके के अंतर्गत आने वाले सेक्टर 22 में नगर निगम के सरकारी स्कूल में दूसरी कक्षा के छात्र की संदिग्ध परिस्थिति में मौत की (7 year old child dies in delhi government school) खबर से हड़कंप मच गया. मिली जानकारी के अनुसार छात्र क्लास में बैठे-बैठे अचानक बेहोश हो गया और जब उसे इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल ले जाया गया, तो इलाज के दौरान डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

इस बात की जानकारी जब छात्र के परिवार को दी गई तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. बच्चे के पिता ने बताया कि सुबह उनका बेटा जब स्कूल के लिए निकला था तब वह बिलकुल ठीक था और उसने घर का खाना भी खाया था. करीब 12 बजे उन्हें स्कूल से खबर मिली कि बच्चे की हालत खराब है तब वह तुरंत स्कूल पहुंचे. हालांकि स्कूल पहुंचने के बाद उन्हें बेटे की मौत की खबर मिली जिससे वह स्तब्ध रह गए. बच्चे की मौत की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए संजय गांधी अस्पताल भेजा.

यह भी पढ़ें-गाजियाबादः बारिश के पानी में करंट आने से व्यक्ति की मौत

फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुटी है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि बच्चे की मौत कैसे हुई. हालांकि पुलिस किसी भी गड़बड़ी की संभावना से इनकार कर रही है. घटना पर बात करते हुए पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही साफ हो पाएगा की बच्चे की मौत की असली वजह क्या थी. उन्होंने यह भी कहा कि रिपोर्ट के आधार पर ही मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.