ETV Bharat / city

इंदिरा गांधी एयरपोर्ट के पास मेहराम नगर के सरकारी स्कूल में भरा पानी, करनी पड़ी छुट्टी

author img

By

Published : Sep 16, 2022, 8:31 PM IST

इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से लगे मेहराम नगर के डॉ बीआर अंबेडकर छावनी बोर्ड सीनियर सेकेंडरी स्कूल में अक्सर पानी भर जाता (water filled in delhi government school) है, जिससे बच्चों को छुट्टी दे दी जाती है. वहीं, स्थानीय विधायक सवाल पूछे जाने पर बस लीपापोती करते नजर आते हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्लीः एक तरफ केजरीवाल सरकार जहां दिल्ली के शिक्षा मॉडल को लेकर बड़ी-बड़ी बातें करती है. वहीं दिल्ली कैंट से लगे गांव मेहराम नगर के एक सरकारी स्कूल में बारिश का पानी इस कदर भर (water filled in delhi government school) जाता है कि अक्सर बच्चों को छुट्टी दे दी जाती है. इससे बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित होती है. सबसे बड़ी बात यह है कि यह स्कूल इंदिरा गांधी एयरपोर्ट के बिल्कुल पास बना है.

बच्चों के अभिभावकों का कहना है कि बारिश के मौसम में स्थिति इतनी बदतर हो जाती है कि हर सीजन 20 से 50 छुट्टी करनी पड़ती है, जिस कारण इस स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों की पढ़ाई पर तो असर पड़ ही रहा है लेकिन साथ ही अभिभावकों को भी अपने बच्चों के भविष्य की चिंता सताने लगी है.

वहीं, स्थानीय निवासियों ने बताया कि डॉ. बीआर अंबेडकर छावनी बोर्ड सीनियर सेकेंडरी स्कूल अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के एकदम पास है और इसकी हालत बदतर हो रखी है. इसकी शिकायत प्रशासन से की गई लेकिन लेकिन अभी तक अमल नहीं हो पाया है.

मेहराम नगर के स्कूल में पानी भरा

ये भी पढ़ेंः भीषण गर्मी में बिना लाइट के निगम स्कूल में हजारों बच्चे पढ़ने को मजबूर

दिल्ली कैंट विधानसभा के विधायक वीरेंद्र कादयान ने बताया कि स्कूल में कंस्ट्रक्शन होने की वजह से ट्यूबल को खोला जाता है, जिस कारण स्कूल में पानी भर जाता है. अधिकारियों को विधायक की तरफ से निर्देश दे दिए गए हैं कि इस समस्या को तत्काल प्रभाव से दुरुस्त किया जाए ताकि छात्रों को किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े.

दिल्ली सरकार दिल्ली के सरकारी स्कूल को शानदार बताते नहीं थकती, जबकि दिल्ली सरकार को ऐसे स्कूलों पर जरूर ध्यान देना चाहिए ताकि बच्चों को स्कूल से छुट्टी नहीं करनी पड़े और बच्चों का भविष्य खराब न हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.