दिल्ली

delhi

अर्थशास्त्री आकाश जिंदल ने इस तरह दी राकेश झुनझुनवाला को श्रद्धांजलि

By

Published : Aug 14, 2022, 12:32 PM IST

इंडियन स्टॉक मार्केट का बिग बुल Rakesh Jhunjhunwala को याद करते हुए मशहूर अर्थशास्त्री Akash Jindal ने अपने अनुभव को शेयर किया और उनको श्रद्धांजलि देते हुए Indian Stock Market के लिए बहुत बड़ी क्षति बताया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली :महज 62 साल की उम्र में इंडियन स्टॉक मार्केट का बिग बुल (Big Bull of the Indian Stock Market) कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला की आकस्मिक मृत्यु (Rakesh Jhunjhunwala Death) से पूरा देश ना सिर्फ स्तब्ध है, बल्कि इसे शेयर बाजार के लिए एक बहुत बड़ी क्षति बताया जा रहा है. सिर्फ ₹5000 से अपने बिजनेस की शुरुआत करने वाले राकेश झुनझुनवाला आज हजारों करोड़ के मालिक थे. पूरे देश भर में उनकी आकस्मिक निधन की खबर आने के बाद शोक की लहर है. सभी बड़े उद्यमियों के द्वारा इसे एक बड़ा लॉस बताया जा रहा है.

इंडियन स्टॉक मार्केट (Indian Stock Market) में एक नया ट्रेंड सेट करने वाले और शेयर बाजार के बिग बुल कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) की 62 साल की उम्र में हुई आकस्मिक मृत्यु से हर कोई स्तब्ध और दुखी है. खुद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के द्वारा ट्वीट कर अपनी संवेदना प्रकट की गई है. देशभर के बड़े उद्यमियों और कारोबारियों के द्वारा इसे एक बड़ा लोग जहां एक तरफ बताया जा रहा है. वहीं मशहूर अर्थशास्त्री आकाश जिंदल (Economist Akash Jindal) के द्वारा भी इसे बड़ी क्षति बताया गया. महज ₹5000 से अपने कारोबार की शुरुआत करने वाले राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) आज हजारों करोड़ रुपये के मालिक थे. हाल ही में 7 अगस्त को राकेश झुनझुनवाला ने एयरलाइंस के कारोबार में बड़ा निवेश भी किया था.

अर्थशास्त्री आकाश जिंदल ने इस तरह दी राकेश झुनझुनवाला को श्रद्धांजलि

इस बीच देश के सबसे बड़े व्यापारी संगठनों में से एक कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (Confederation of All India Traders) के द्वारा प्रेस रिलीज जारी कर प्रसिद्ध कारोबारी निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Investor Rakesh Jhunjhunwala) के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया है. कैट ने राकेश झुनझुनवाला को भारत के छोटे व्यवसायों का प्रबल समर्थक और देशभक्ति का प्रतीक बताया है. कैट के राष्ट्रीय महामंत्री और बड़े कारोबारी प्रवीन खंडेलवाल ने राकेश झुनझुनवाला को एक सच्चे भारतीय उद्यमी के रूप में याद किया. जिन्होंने अपने दम पर अपना व्यावसायिक साम्राज्य खड़ा किया और घरेलू व्यापार एवं वाणिज्य के संरक्षक के रूप में मजबूती से जीवन पर्यंत खड़े रहे. वह देश के व्यापारिक समुदाय के सच्चे दोस्त थे और लोगों को रोजगार देने वाला बनने के लिए प्रोत्साहित करते थे न कि नौकरी तलाशने वाले लोगों के रुप में. आज देश का पूरा व्यापारिक समुदाय गहरे सदमे में है और ईश्वर से उसे मोक्ष प्रदान करने की प्रार्थना कर रहा है.

प्रधानमंत्री के साथ राकेश झुनझुनवाला

इसे भी पढ़ें :शेयर इन्वेस्टमेंट से 43 हजार करोड़ का एम्पायर खड़ा करने वाले राकेश झुनझुनवाला का निधन

भारतीय शेयर बाजार में बिग बुल के नाम से जाने वाले राकेश झुनझुनवाला की आकस्मिक मौत को लेकर पूरे कारोबारी जगत में शोक की लहर है. मशहूर अर्थशास्त्री आकाश जिंदल का कहना है कि पूरा देश आज राकेश झुनझुनवाला को स्टॉक मार्केट के क्षेत्र में मिली अप्रत्याशित सक्सेस के लिए जानता है, लेकिन वह उनको एक ऐसे व्यक्ति के रूप में याद रखेंगे, जिनका हिंदुस्तान की ग्रोथ और इकोनामी पर बहुत बड़ा विश्वास था. वह अपने काम को लेकर काफी पैशनेट थे. वो सत्कारात्मक सोच वाले व्यक्ति थे. राकेश झुनझुनवाला हमेशा समाज सेवा और दूसरों की मदद करने वाले व्यक्ति थे. राकेश झुनझुनवाला बचपन से ही स्टॉक मार्केट में काफी इंटरेस्टेड थे. जिसकी वजह से उन्हें आगे चल गए और उन्हें इसमें काफी सक्सेस मिली. इसी कारण वह युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत भी बने. अर्थशास्त्री आकाश जिंदल ने आखिर में अपनी बात रखते हुए कहा कि राकेश झुनझुनवाला का यूं इस तरह से चला जाना भारतीय शेयर बाजार और स्टॉक मार्केट के लिए बहुत बड़ी क्षति है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details