ETV Bharat / bharat

शेयर इन्वेस्टमेंट से 43 हजार करोड़ का एम्पायर खड़ा करने वाले राकेश झुनझुनवाला का निधन

author img

By

Published : Aug 14, 2022, 9:34 AM IST

Updated : Aug 14, 2022, 2:32 PM IST

भारत के वारेन बफेट कहे जाने वाले बिगबुल राकेश झुनझुनवाला का 62 साल की उम्र में रविवार को निधन हो गया. इलाज के लिए उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल लाया गया था. झुनझुनवाला को 2-3 सप्ताह पहले ही अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया था. उन्होंने महज पांच हजार रुपये से निवेश की शुरुआत की थी, और आज उनके पास 43 हजार करोड़ का एम्पायर है.

शेयर मार्केट किंग राकेश झुनझुनवाला का निधन
शेयर मार्केट किंग राकेश झुनझुनवाला का निधन

मुंबई : शेयर मार्केट के बिगबुल राकेश झुनझुनवाला का 62 साल की उम्र में निधन हो गया है. उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल लाया गया था. झुनझुनवाला को 2-3 सप्ताह पहले ही अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया था. दिग्गज कारोबारी झुनझुनवाला के निधन की पुष्टि ब्रीच कैंडी अस्पताल ने कर दी है. आज सुबह 6 बजकर 45 बजे मिनट पर अस्पताल ने राकेश झुनझुनवाला की मौत की पुष्टि की है. झुनझुनवाला की मौत की वजह मल्टी ऑर्गन फेल्योर बताया जा रहा है. डॉक्टरों की एक टीम उन्हें बचाने की लगातार कोशिश कर रही थी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. उन्हें कल शाम को ही हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. पिछले कुछ दिनों से उनकी तबीयत लगातार खराब चल रही थी.

राकेश झुनझुनवाला को भारत का वारेन बफेट भी कहा जाता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राकेश झुनझुनवाला के निधन पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने ट्वीट किया कि वह अदम्य थे. जीवन से भरपूर, मजाकिया और व्यावहारिक, वह अपने पीछे वित्तीय दुनिया में एक अमिट योगदान छोड़ गये हैं. वह भारत की प्रगति के प्रति भी बहुत भावुक थे.

  • Rakesh Jhunjhunwala was indomitable. Full of life, witty and insightful, he leaves behind an indelible contribution to the financial world. He was also very passionate about India’s progress. His passing away is saddening. My condolences to his family and admirers. Om Shanti. pic.twitter.com/DR2uIiiUb7

    — Narendra Modi (@narendramodi) August 14, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि उनके विशाल अनुभव और शेयर बाजार की समझ ने अनगिनत निवेशकों को प्रेरित किया है. उन्हें उनके बुलंद दृष्टिकोण के लिए हमेशा याद किया जाएगा. उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना.

  • Union Home Minister Amit Shah "anguished" at the demise of ace investor Rakesh Jhunjhunwala.

    His vast experience & understanding of the stock market have inspired countless investors. He'll always be remembered for his bullish outlook. My deepest condolences to his family: HM pic.twitter.com/c50syD8izu

    — ANI (@ANI) August 14, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रविवार को राकेश झुनझुनवाला के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें एक दशक से अधिक समय के बाद भारत को नयी उड़ान कंपनी ‘अकासा एयर’ देने के लिए याद किया जाएगा. सिंधिया ने रविवार को कहा कि राकेश झुनझुनवाला जी न केवल एक कुशल व्यवसायी थे, बल्कि भारत के विकास में भी निवेश करते थे. उन्हें एक दशक से अधिक समय के बाद भारत को नयी उड़ान कंपनी अकासा एयर देने के लिए याद किया जाएगा. मैं उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति संवेदनाएं प्रकट करता हूं.

  • #WATCH Union Civil Aviation Minister Jyotiraditya M. Scindia remembers veteran investor & Akasa Air founder Rakesh Jhunjhunwala who passed away today at the age of 62 pic.twitter.com/YOXP4kiWI2

    — ANI (@ANI) August 14, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

असम के मुख्यमंत्री एचबी सरमा ने कहा कि निवेशक और उद्योगपति राकेश झुनझुनवाला जी के आकस्मिक निधन से गहरा दुख हुआ. उन्होंने स्टॉक ब्रोकिंग के क्षेत्र में एक विरासत छोड़ी है और युवा निवेशकों और उद्यमियों की पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बने रहेंगे. शोक संतप्त परिवार के प्रति मेरी संवेदना.

  • "Deeply saddened by sudden demise of prominent investor & industrialist Rakesh Jhunjhunwala ji. He has left a legacy in arena of stock broking & will remain an inspiration for generations of young investors& entrepreneurs. My condolences to the bereaved family,":Assam CM HB Sarma pic.twitter.com/AppgSLMVxH

    — ANI (@ANI) August 14, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें: अकासा एयर ने भारत में 'उड़ान' भरने के लिए 72 बोइंग 737 मैक्स विमानों का ऑर्डर दिया

शेयर मार्केट से पैसा बनाने के बाद बिग बुल एयरलाइन सेक्टर में भी उतर चुके थे. उन्होंने नई एयरलाइन कंपनी आकासा एयर में मोटा इन्वेस्टमेंट किया था और 7 अगस्त से कंपनी ने ऑपरेशन शुरू कर दिया है. स्टॉक मार्केट में निवेश करने वाले झुनझुनवाला के पास आज हजारों करोड़ रुपये की संपत्ति है. झुनझुनवाला की इस सफल कहानी की शुरुआत महज पांच हजार रुपये से हुई थी. आज उनकी नेटवर्थ करीब 40 हजार करोड़ रुपये है. इसी सफलता के कारण झुनझुनवाला को इंडियन स्टॉक मार्केट का बिगबुल और भारत का वारेन बफेट कहा जाता है. जब आम इन्वेस्टर्स शेयर बाजार में पैसे गंवा रहे होते हैं, झुनझुनवाला उस समय भी कमाई करने में सफल रहते हैं.

झुनझुनवाला का जन्म पांच जुलाई, 1960 को राजस्थान के परिवार में हुआ था. वह मुंबई में पले-बढ़े थे. मुंबई में उनके पिता आयकर आयुक्त थे. उन्होंने साइडेन्हेम कॉलेज से स्नातक की डिग्री हासिल की और बाद में भारतीय सनदी लेखाकार संस्थान (आईसीएआई) में नामांकन कराया. झुनझुनवाला ने जिस समय शेयर बाजारों में निवेश करना शुरू किया उस समय सेंसेक्स 150 अंक पर था. आज सेंसेक्स 59,000 अंक के स्तर पर है.

Last Updated :Aug 14, 2022, 2:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.