दिल्ली

delhi

दिल्ली मेट्रो में कोरोना प्रोटोकॉल तोड़ने वालों की खैर नहीं, फ्लाइंग स्क्वायड तैनात

By

Published : Dec 30, 2021, 3:29 PM IST

दिल्ली में ओमीक्रोन (omicron in delhi) के मामले को देखते हुए दिल्ली मेट्रो (delhi metro news) ने 15 फ्लाइंग स्क्वायड को तैनात कर दिया है. ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि यात्रियों द्वारा ट्रेनों और परिसरों के अंदर कोविड-19 सुरक्षा प्रोटोकॉल (corona protocol in delhi metro) का सख्ती से पालन किया जा रहा है या नहीं.

delhi metro news
दिल्ली मेंट्रो में फ्लाइंग स्क्वायड

नई दिल्ली : कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रोन (omicron cases in delhi) ने राजधानी दिल्ली में हाहाकार मचा रखा है. साथ ही कोरोना वायरस (delhi coronavirus update news) के मामले भी तेजी से बढ़ता जा रहा है. इसको रोकने के लिए दिल्ली सरकार, डीडीएमए के साथ मिलकर लगातार नियमों में बदलाव कर रही है. इसी कड़ी में दिल्ली मेट्रो (delhi metro news) ने भी यात्रियों की क्षमता घटाकर सिर्फ सिटिंग सीट रखा. साथ ही यात्रियों पर नजर रखने के लिए 15 फ्लाइंग स्क्वायड (flying squad team in metro) को भी तैनात कर दिया है.

ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि यात्रियों द्वारा ट्रेनों और परिसरों के अंदर कोविड-19 सुरक्षा प्रोटोकॉल (covid-19 safety protocol) का सख्ती से पालन किया जा रहा है या नहीं. साथ ही दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के लिए चेकिंग ड्राइव की आवृत्ति भी पढ़ाई जा रही है. नियमों का उल्लंघन करने वालों को मौके पर ही दंडित भी किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें :लंदन से तस्कर को लेकर लौटे डीसीपी ओमीक्रोन से संक्रमित

दिल्ली मैट्रो के एग्जीक्यूटिव डाइरेक्टर अनुज दयाल के अनुसार, नए दिशा निर्देशों के अनुसार ट्रेनों के अंदर और स्टेशन परिसर में लगातार कोरोना गाइडलाइन (corona guideline in delhi metr0) से जुड़ी घोषणाएं की जा रही हैं. सोशल डिस्टेंसिंग के मानदंडों (social distancing norms) के सख्त होने के कारण, यात्रियों को लगातार सलाह दी जा रही है कि वह अपनी यात्रा की योजना पहले बना लें और अपने आवागमन के लिए कुछ अतिरिक्त समय दें. अति आवश्यक होने पर ही मेट्रो से यात्रा करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details