ETV Bharat / city

लंदन से तस्कर को लेकर लौटे डीसीपी ओमीक्रोन से संक्रमित

author img

By

Published : Dec 30, 2021, 2:21 PM IST

Updated : Dec 30, 2021, 2:26 PM IST

दिल्ली पुलिस डीसीपी ओमीक्रोन वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. वह हाल ही में लंदन से ड्रग्स तस्कर को दिल्ली लेकर आए थे.

लंदन से तस्कर को लेकर लौटे डीसीपी ओमिक्रोन से संक्रमित
लंदन से तस्कर को लेकर लौटे डीसीपी ओमिक्रोन से संक्रमित

नई दिल्ली: लंदन से ड्रग्स तस्कर को लेकर दिल्ली लौटे दिल्ली पुलिस के डीसीपी कोविड के नये वर्जन ओमीक्रोन वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. दिल्ली पुलिस में ओमीक्रोन से (DCP infected with Omicron returned from London) संक्रमित होने का संभवतः यह पहला मामला है. उनके साथ लंदन से लौटे एसीपी और इंस्पेक्टर को भी आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है. दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को भी कोविड संक्रमण से संबंधित सभी गाइडलाइंस का पालन करने को कहा गया है.

जानकारी के अनुसार, 2018 में दिल्ली पुलिस (DCP returned with drug smugglers found Omicron positive) के स्पेशल सेल ने कुछ ड्रग्स तस्करों को एयरपोर्ट से पकड़ा था. इनके कुछ अन्य साथियों को भी पुलिस ने म्याऊं म्याऊं ड्रग्स एवं नशीली गोलियों के साथ पकड़ा था. इनसे पूछताछ में पता चला कि उनके गैंग का सरगना लंदन में बैठा हुआ है. उसकी पहचान हरविंदर सिंह उर्फ बलजीत सिंह के रूप में हुई थी. पुलिस ने उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट अदालत से जारी करवाया था. भारत सरकार ने उसके प्रत्यर्पण के लिए लंदन में संपर्क किया, जिसके बाद फरवरी 2020 को उसे यूके पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. वहां से उसके प्रत्यर्पण को मंजूरी दे दी गई थी.


प्रत्यर्पण के लिए दिल्ली पुलिस की (DCP infected with Omicron) स्पेशल सेल के डीसीपी इंगित प्रताप सिंह, एसीपी राहुल विक्रम और इंस्पेक्टर अनुज कुमार की टीम लंदन गई थी. वहां से आरोपी को लेकर पुलिस टीम 24 दिसंबर को दिल्ली लौटी थी. यहां आने पर उन्हें 14 दिन के होम क्वारन्टीन में रहने को कहा गया था. इस दौरान डीसीपी इंगित प्रताप सिंह को बुखार हुआ. उन्होंने जब जांच करवाई तो पता चला कि वह कोविड से संक्रमित हैं. इस वायरस की जब जांच की गई तो पता चला कि वह ओमीक्रोन वायरस से संक्रमित हैं. इसके बाद से उन्हें आइसोलेशन में रखा गया है. उनके साथ लंदन से लौटे आरोपी एवं दोनों अन्य पुलिसकर्मियों को भी आइसोलेट किया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

Last Updated : Dec 30, 2021, 2:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.