दिल्ली

delhi

स्वामी दयानंद अस्पताल के बाहर नाैकरी से हटाये गये सफाईकर्मियाें ने किया प्रदर्शन

By

Published : Apr 18, 2022, 7:00 PM IST

प्रदर्शन
प्रदर्शन

स्वामी दयानंद अस्पताल से 170 कर्मचारियों को नौकरी से निकाले जाने के बाद उन्हाेंने अस्पताल गेट के बाहर धरना प्रदर्शन किया. कड़ी धूप में नौकरी से निकाली गई महिलाएं अपने छोटे-छोटे बच्चों को हाथ में लेकर सड़क पर बैठी थीं. कुछ महिलाएं कड़ी धूप के कारण बेहोश हाे गयीं.

नई दिल्लीः उत्तर पूर्वी दिल्ली के नगर निगम के सबसे बड़े अस्पताल स्वामी दयानंद अस्पताल के 170 कर्मचारियों को हटाए जाने को लेकर ठेकेदारी हटाओ राष्ट्रीय संयुक्त मोर्चा के तत्वाधान में एक दिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया गया. इस धरना प्रदर्शन में सैकड़ों की संख्या में सफाई कर्मचारी शामिल थे. साेमवार काे स्वामी दयानंद अस्पताल के मुख्य गेट पर बड़ी संख्या में पर्दशनकारी नारे बाजी कर रहे थे.

वे मेडिकल मेडिकल सुपरीटेंडेंट रजनी खेड़वाल के कार्यालय तक पहुंच गए थे. गेट पर सिक्योरिटी ने उनको रोकने का प्रयास किया. बैरिकेडिंग भी लगा दी थी, लेकिन प्रदर्शनकारी इसे तोड़ते हुए सीधे एमएस ऑफिस के बाहर पहुंच गये. एमएस की अर्थी बनाकर प्रदर्शन कर रहे थे. साथ ही पूर्वी दिल्ली नगर निगम के मेयर श्याम सुंदर अग्रवाल और कमिश्नर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. धरना प्रदर्शन में संजय गहलोत, राजकुमार, पूर्व कांग्रेस विधायक वीर सिंह विधान के साथ अनेकों यूनियन के नेता शामिल थे.

स्वामी दयानंद अस्पताल के बाहर प्रदर्शन
ठेकेदारी हटाओ राष्ट्रीय संयुक्त मोर्चा अध्यक्ष राजकुमार दीघान का कहना है कि 170 कर्मचारियों को हटाए जाने को लेकर आज ये प्रदर्शन कर रहे हैं. मेडिकल सुपरिटेंडेंट का घेराव कर अपनी मांगे उनके समक्ष रखी है. उन्होंने आश्वासन दिया है कि अस्पताल प्रशासन उनकी हर संभव मदद करने को तैयार है. उन्हाेंने मांग रखी कि इन कर्मचारियों को वापस रखा जाए. इन कर्मचारियों ने काेरोना काल में बेहतरीन सेवा दी थी.
स्वामी दयानंद अस्पताल के बाहर प्रदर्शन

इसे भी पढ़ेंःMCD ने स्वामी दयानंद अस्पताल के 100 से ज्यादा कर्मचारियों को नौकरी से निकाला


स्वामी दयानंद अस्पताल की मेडिकल सुपरिटेंडेंट रजनी खेड़वाल ने इस बाबत बताया कि अस्पताल प्रशासन की तरफ से इन कर्मचारियों को नहीं हटाया गया. अस्पताल प्रशासन तो चाहता है कि इन सबको नौकरी पर लौटाया जाए. महापौर एवं कमिश्नर के आदेश पर इनको हटाया गया है. नौकरी से निकाली गई महिलाएं अपने छोटे-छोटे बच्चों को गोद में लेकर कड़ी धूप में प्रदर्शन करती नजर आईं. प्रदर्शन के दौरान सफाई कर्मचारियों ने काले कपड़े पहन कर अपना विरोध जताया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details