दिल्ली

delhi

Delhi Vaccine Shortage : वैक्सीनेशन सेंटर से बैरंग लौट रहे लोग

By

Published : Jul 12, 2021, 5:09 PM IST

दिल्ली में कोरोना वैक्सीन की किल्लत बरकरार है. आलम यह है कि दूसरी डोज का इंतजार कर रहे लोगों तक भी वैक्सीन नहीं पहुंच पा रही है.

दिल्ली में कोराेना वैक्सीन की कमी
दिल्ली में कोराेना वैक्सीन की कमी

नई दिल्ली : कोरोना महामारी के बीच संजीवनी बन कर आई कोरोना वैक्सीन की कमी के कारण लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. दिल्ली में हालात ऐसे हो गए हैं कि जिन लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगनी है, उन तक भी वैक्सीन की डोज नहीं पहुंच पा रही है.

दिल्ली सहित देश भर में, जहां एक ओर कोरोना का कहर अब भी बरकरार है. वहीं, दूसरी ओर कोरोना के खिलाफ जंग में औषधि की तरह काम कर रही वैक्सीन की कमी भी बदस्तूर जारी है. दिल्ली में तमाम वैक्सीनेशन सेंटर में वैक्सीन की कमी देखने को मिल रही है. इसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है. लोग रोजाना वैक्सीन सेंटर से बैरंग वापस लौट रहे हैं.

दिल्ली में कोराेना वैक्सीन की कमी

दिल्ली के मंगोलपुरी, सुल्तानपुरी, रोहिणी सरीखे क्षेत्र में बने तमाम वैक्सीनेशन सेंटर वैक्सीन की कमी के कारण सूनसान पड़े हैं. आलम यह हो गया है कि जिन लोगों को वैक्सीन की दूसरी खुराक लगनी है, उन्हें भी वैक्सीन नहीं मिल पा रही है. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह है कि दूसरी डोज वालों को भी वैक्सीन नहीं मिल पा रही है, तो उन पर वैक्सीन की पहली डोज कितना असर कर पाएगी.

ये भी पढ़ें-Delhi Vaccine Shortage: आ गई दूसरी डोज की तारीख, पर नहीं है वैक्सीन

ऐसे में सरकार पर भी सवालिया निशान जरूर खड़े हो रहे हैं, जो आमजन तक वैक्सीन उपलब्ध नहीं करवा पा रही है. लिहाजा यह देखना लाज़मी होगा कि सरकार कब तक लोगों को वैक्सीन उपलब्ध करवा पाती है, ताकि कोरोना के खिलाफ जंग में जीत हासिल की जा सके.

ये भी पढ़ें-CM केजरीवाल ने की केंद्र से Vaccine Shortage को दूर करने की मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details