दिल्ली

delhi

एक हजार करोड़ रुपये की ठगी का आरोपी गिरफ्तार, पढ़ें तीन बजे तक की बड़ी खबरें

By

Published : Mar 25, 2022, 3:01 PM IST

देश और दिल्ली की क्या है बड़ी खबर. राजनीतिक गलियारों में किस तरह मची है हलचल...कौन सी खबर हो रही ट्रेंड. केंद्र और दिल्ली सरकार ने क्या कुछ किया नया. पढ़ें तीन बजे तक की दस बड़ी खबरें..

delhi top ten news till 3 pm
तीन बजे तक की दस बड़ी खबरें

  • 1000 करोड़ रुपये की ठगी का आरोपी गिरफ्तार, 50 हजार का था इनामी

उत्तरी जिला पुलिस ने दिल्ली NCR, यूपी और पंजाब में करोड़ों की ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ 30 से ज्यादा ठगी के मामले विभिन्न राज्यों में दर्ज है. दिल्ली पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था.

  • साहिबगंज में गंगा की लहरों में डगमगाया मालवाहक जहाज, नदी में समाए कई हाइवा ट्रक, मौत की आशंका

साहिबगंज में बड़ा हादसा हुआ है. मनिहारी जाते समय गंगा नदी में मालवाहक जहाज के डगमगाने से 5 से अधिक हाइवा ट्रक डूब गए हैं. कई लोगों के डूबने की आशंका जताई जा रही है.

  • योगी आदित्यनाथ के दोबारा CM बनने को लेकर पैतृक गांव में जश्न, सफलता से गौरवान्वित हो रहे गुरुजन

योगी आदित्यनाथ आज दूसरी बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. आज शाम 4 बजे लखनऊ के इकाना स्टेडियम में शपथ ग्रहण समारोह का भव्य आयोजन होगा. योगी आदित्यनाथ के सीएम बनने पर उनके पैतृक गांव और परिवार में खुशी का माहौल है.

  • 2 अप्रैल से होगा शुरू विक्रम नव संवत्सर 2079, राजा शनि और मंत्री होंगे बृहस्पति

ईटीवी भारत धर्म में आज हम आपको बताएंगे हिंदू नववर्ष विक्रम संवत् 2079 के विषय में. ज्योतिषाचार्य डॉ. अनीष व्यास से जानेंगे कि नवसंवत्सर की शुरुआत कब से हो रही है और आखिर इस नवसंवत्सर का राजा शनि क्यों होंगे.

  • रांधा पुआ के बाद मनाई जा रही है शीतलाष्टमी

ईटीवी भारत धर्म में आज हम आपको बताएंगे रांधा पुआ और शीतलाष्टमी के विषय में. ज्योतिषाचार्य डॉ. अनीष व्यास से जानेंगे इसकी पूजा की परंपरा और महत्व और जानेंगे कि आखिर क्यों कहते हैं शीतलाष्टमी.

  • गाजियाबाद में प्रदूषण का कहर बरकरार, Red Zone में लोनी का AQI

गाजियाबाद में एक बार फिर से प्रदूषण बढ़ना शुरू हो गया है. आज गाजियाबाद का प्रदूषण स्तर खराब श्रेणी में दर्ज किया गया है.

  • अभी और बढ़ेगी राजधानी दिल्ली में गर्मी, हीट वेव से रहना होगा संभलकर

दिल्ली के अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. हालांकि गर्मी का कहर अभी भी जारी है. मौसम विभाग के मुताबिक इस बार उत्तर भारत के कई इलाकों में पिछले कुछ सालों के मुकाबले ज्यादा गर्मी पड़ने के आसार हैं.

  • निगमों के एकीकरण का बिल आज होगा पेश, कई बड़े बदलाव वाला होगा विधेयक।

दिल्ली में तीनों नगर निगमों के चुनावों को लेकर सियासी सुगबुगाहट के बीच आज संसद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा तीनों नगर निगमों को एक करने के संबंध में दिल्ली नगर निगम संशोधन विधेयक 2022 को पेश किया जा सकता है.

  • लोक सभा में फाइनांस बिल 2022 पर चर्चा, विपक्ष की आपत्ति खारिज

फाइनांस बिल 2022 पर चर्चा को लेकर विपक्ष की आपत्ति के बावजूद लोक सभा में इस पर चर्चा शुरू की गई. संसदीय कार्य मंत्री की ओर से इसे जरूरी बताया गया और कहा गया कि प्राइवेट मेंबर बिल को किसी अन्य दिन के लिए स्थगित किया जा सकता है. चर्चा की शुरुआत कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने की. उन्होंने सरकार की आर्थिक नीतियों से जुड़े तीखे सवाल किए.

  • साहिबगंज हादसा : संसद में उठा मुद्दा, झारखंड सरकार को बर्खास्त करने की मांग

झारखंड के साहिबगंज में हुए हादसे (sahibganj boat accident) में कई लोगों की मौत होने की आशंका है. संसद के बजट सत्र में भी यह मुद्दा उठाया गया. भाजपा सांसद ने झारखंड सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए सीएम हेमंत सोरेन की अगुवाई वाली सरकार को बर्खास्त करने और हादसे की सीबीआई जांच कराने की मांग की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details