दिल्ली

delhi

शिक्षिका ने पपेट शो के माध्यम से दिखाई दो मिनट की रामायण, दिल्ली की शिक्षा निदेशालय ने की सराहना

By

Published : Oct 5, 2022, 4:45 PM IST

दिल्ली के जेजे कॉलोनी एसकेवी की एक नर्सरी टीचर ने महज दो मिनट में रामायण दिखाई. जिसकी काफी प्रशंसा हो रही है. दरअसल शिक्षिका ने पपेट शो के माध्यम से संपूर्ण रामायण को दिखाया (Teacher shows entire Ramayana through puppet show). दिल्ली की शिक्षा निदेशालय ने भी शिक्षिका के इस प्रयास की सराहना की है.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली: अधर्म पर धर्म की जीत और बुराई पर अच्छाई की जीत दशहरा पर्व की गूंज राजधानी दिल्ली में भी सुनाई पड़ रही है. दशहरा पर्व को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार ट्वीट किए जा रहे हैं. जहां एक तरफ आज की रामलीला में भगवान श्री रामचंद्र अपने बाणों से रावण का वध कर अयोध्या लौटेंगे. वहीं दूसरी तरफ जो मिनट की रामायण ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है. सिर्फ दो मिनट में रामायण कैसे दिखा सकते हैं? इस तरह के सवाल आपके मन में भी उठ रहे होंगे. लेकिन यह सच है.

दरअसल, दिल्ली के जेजे कॉलोनी एसकेवी की एक नर्सरी टीचर ने महज दो मिनट में रामायण को प्रदर्शित किया है (Teacher shows entire Ramayana through puppet show). महिला शिक्षिका ने पपेट शो के माध्यम से रामायण दिखाने का प्रयास किया है. आप इस वीडियो के माध्यम से सम्पूर्ण रामायण देख सकते.

शिक्षिका ने दिखाई दो मिनट की रामायण

शिक्षिका ने अपने इस दो मिनट के रामायण में दिखाया है कि जीवन में कठिनाई आपको कमजोर करने के लिए नहीं आती है, बल्कि आपके अंदर छिपी हुई प्रतिभा और आपकी क्षमता को बाहर लाने का काम करती है. इस दो मिनट के रामायण ने भी यही संदेश दिया है.

दिल्ली की शिक्षा निदेशालय ने भी शिक्षिका के इस दो मिनट के रामायण को सराहा है. निदेशालय ने कहा कि जीवन में कठिनाइयां आपको नष्ट करने के लिए नहीं आती हैं, बल्कि आपकी छिपी हुई क्षमता को पहचानने में मदद करने के लिए आती हैं. भगवान हो तो भी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है, रामायण ने हमें यह सिखाया है.

ये भी पढ़ें :अंतराष्ट्रीय हिन्दू परिषद और बजरंग दल ने की प्राचीन शिव मंदिर में शस्त्र पूजा

दो मिनट की रामायण देख गदगद हुए लोगःशिक्षिका ने दो मिनट तीन सेकंड की रामायण दिखाई. शिक्षिका ने दिखाया कि श्री राम भगवान होने के बाद भी मां का वचन पालन करने के लिए वन गए. साथ में सीता माता और भाई लक्ष्मण भी गए. यहां वन में रावण चोरी से मां सीता को हर के लंका ले आया.

इधर, भगवान श्री हनुमान जी ने मां सीता की खोज की लंका को जलाया और श्री राम को उनका हाल सुनाया. इधर, भगवान श्री राम ने अपनी सेना के साथ लंका पति रावण को युद्ध भूमि में मार गिराया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details