दिल्ली

delhi

बटनदार चाकू के साथ चेन स्नैचिंग की वारदात को देते थे अंजाम, पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार

By

Published : Aug 24, 2021, 9:16 PM IST

राजधानी में अपराधियों की सामत आती दिख रही है. कोई भी अपराधी अपराध करने के बाद ज्यादा देर तक महफूज नहीं रह पाता. यही वजह है कि दिल्ली पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने स्नैचिंग करने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

नई दिल्ली:साउथ दिल्ली के नारकोटिक्स स्क्वॉयड की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए स्नैचिंग करने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से चोरी के 10 मोबाइल फोन और दो बटनदार चाकू बरामद किए गए हैं. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान एनी मैसी, पम्मी, दिलीप कुमार और बिजेंदर के रूप में की गई है. चारों आरोपी दिल्ली और हरियाणा के अलग-अलग इलाके के रहने वाले बताए जा रहे हैं.

साउथ दिल्ली के डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि क्षेत्र में बढ़ते स्नैचरों और सड़क पर चलने वाले अपराधियों का पता लगाने के लिए एसीपी चंद्रकांता ने नारकोटिक्स इंस्पेक्टर सत्यवीर सिंह के नेतृत्व में गश्त के लिए एक टीम का गठन किया था, जिसमें एसआई सिकंदर,एएसआई रामप्रताप, हेड कांस्टेबल राज कुमार, कांस्टेबल जोगिंदर, संजय, दीपक को शामिल किया गया. टीम क्षेत्र में गश्त कर रही थी. गश्त के दौरान लगभग साढ़े 7 बजे एएसआई रामप्रताप को अपराधियों के बारे में एक गुप्त सूचना मिली, जो क्षेत्र में लूट चोरी और झगड़े जैसे आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने के आदी थे.

गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस नई दिल्ली मदनगीर गांव के श्मशान घाट के पास पहुंची, जहां दो व्यक्ति पैदल आ रहे थे. इसके अलावा वहां पहले से ही दो व्यक्ति मौजूद थे. संदेह के आधार पर नारकोटिक्स टीम ने चारों व्यक्तियों को दबोच लिया और तलाशी लेने पर दो बटनदार चाकू और 10 मोबाइल फोन बरामद किए.

पूछताछ करने पर इनकी पहचान एनी मैसी, पम्मी, दिलीप कुमार और विजेंदर के रूप में हुई है. फिलहाल टीम ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इनके खिलाफ अंबेडकर नगर थाने में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

इसे भी पढ़ें:8 घंटे करते थे लूट की नौकरी, परिवार और पुलिस वाले हैरान

इसे भी पढ़ें:दवा लेने गया था युवक, मौत के डर से दे आया गले की चेन

ABOUT THE AUTHOR

...view details