ETV Bharat / city

8 घंटे करते थे लूट की नौकरी, परिवार और पुलिस वाले हैरान

author img

By

Published : Jul 11, 2021, 3:16 PM IST

Updated : Jul 17, 2021, 6:19 AM IST

गाज़ियाबाद की इंदिरापुरम पुलिस ने ऐसे युवकोंं को गिरफ्तार किया है, जो परिवार वालों को नौकरी का बताकर चेन स्नेचिंग किया करते थे और फिर एक सुनार को बेच दिया करते थे.

chain snatching ghaziabad by telling job in ghaziabad
8 घंटे करते थे लूट की नौकरी

नई दिल्ली/गाज़ियाबाद : लॉकडाउन में जब कोई काम नहीं मिला तो दिल्ली के तीन युवक लुटेरे बन गए और लूट की नौकरी चुन ली. वे दिल्ली से गाजियाबाद आते थे. यहां 8 घंटे रोड पर महिलाओं पर निगाह रखते थे, जो महिला अकेली जा रही होती थी, उससे सोने की चेन लूट लिया करते थे. इसके बाद घर जाकर बताते थे कि वे नौकरी करके वापस लौटे हैं. इस पूरे खुलासे के बाद पुलिस भी हैरान है. आरोपियों का कनेक्शन एक दुकानदार से भी है.

गाजियाबाद में इंदिरापुरम पुलिस ने दिल्ली के नांगलोई इलाके के रहने वाले मनोज, अजय और संजय को पकड़ा है. इनके साथ दिल्ली के प्रेम नगर इलाके के रहने वाले रमेश शर्मा को भी पकड़ा गया है, जो एक ज्वेलरी शॉप का मालिक है. आरोपियों से लूटी गई सोने की 21 चेन बरामद हुई हैं, जिन्हें आज थाने की टेबल पर रखा गया तो देख कर लग रहा था मानो कोई सुनार की दुकान हो.

8 घंटे करते थे लूट की नौकरी

आरोपियों ने अपने परिवार को भी नहीं बताया था कि वह लूटपाट करने के लिए जाते हैं. बल्कि वह बताते थे कि नौकरी करने जाते हैं, जिससे किसी को भी आरोपियों पर शक नहीं हुआ था. इसीलिए यह आरोपी अब तक पकड़े नहीं गए थे. हालांकि इनमें से दो पहले भी जेल जा चुके हैं. किसी नौकरी की तरह 8 घंटे गाजियाबाद की सड़कों पर रहने के बाद आरोपी दिल्ली में अपने घर लौट जाते थे. लूटे गए सोने के आभूषण ये ज्वेलरी शॉप मालिक रमेश को बेचा करते थे. इससे कमाई गई रकम को सभी आरोपी बराबर बांट लेते थे.

आरोपियों ने पुलिस को बताया है कि लॉकडाउन में कोई काम नहीं मिला था. इसलिए इस अपराध की दुनिया में कदम रख दिया था. मकसद भले ही कोई भी रहा हो, लेकिन अपराध की दुनिया में कदम रखने का अंजाम हमेशा सलाखें होती हैं. पुलिस का कहना है कि यह पूरा गैंग पकड़ा जा चुका है, जिससे इंदिरापुरम की सड़कों पर चलने वाली महिलाओं के लिए बड़ी राहत होगी.

Last Updated :Jul 17, 2021, 6:19 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.