ETV Bharat / city

दवा लेने गया था युवक, मौत के डर से दे आया गले की चेन

author img

By

Published : Aug 24, 2021, 6:02 PM IST

Updated : Sep 16, 2021, 7:23 AM IST

जरा कल्पना कीजिए कि आप राजधानी में चल रहे हैं, उसी वक्त आपके ठीक बगल में बंदूक से लैस बाइक सवार बदमाश आ जाएं और आपके गले से चेन छिनने लगें तो आपकी रूह कांप जाएगी. ऐसा ही एक मामला सामने आया है दिल्ली के आदर्श नगर से जहां बदमाशों ने हवाई फायरिंग के बाद चेन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया है.

मौका-ए-वारदात पर पुलिस
मौका-ए-वारदात पर पुलिस

नई दिल्ली : राजधानी में बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद हो गए हैं कि बदमाश यहां दिनदहाड़े वारदात को अंजाम दे रहे हैं. दिल्ली के आदर्श नगर में बाइक सवार बदमाशों ने चेन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया और उसके बाद मौके से फरार हो गए.

दरअसल, अभिमन्यु नाम का एक युवक जो कि केमिस्ट की दुकान पर दवाई लेने गया था, जैसे ही वह दवाई ले कर वापस जा रहा था, तभी बाइक सवार बदमाशों ने उसका पीछा किया और उसे रोककर चेन खींचने की कोशिश की. अभिमन्यु के विरोध करने पर बदमाशों ने दो हवाई फायरिंग की. इससे डरकर उसने चेन बदमाशों को दे दिया. बदमाश मौके से फरार हो गए.

आदर्श नगर में युवक से हुई स्नैचिंग.

बताया जा रहा है कि इनमें से एक बदमाश ने हेलमेट पहना रखा था और एक बदमाश बिना हेलमेट के ही बाइक पर सवार था. वारदात की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. इस वारदात में पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर लोग सवाल उठा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: बदमाशों के हौसले बुलंद! 1 घंटे में 2 चेन स्नैचिंग की वारदातों को दिया अंजाम

इसे भी पढ़ें: मंदिर से लौट रही बुजुर्ग महिला के गले से झपटी तीन तोले की चेन

Last Updated : Sep 16, 2021, 7:23 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.