दिल्ली

delhi

DSSSB: शिक्षा निदेशालय में 632 पदों की निकली बहाली, जल्द करें आवेदन

By

Published : Oct 18, 2022, 7:12 PM IST

नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. दिल्ली सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन बोर्ड ने 632 पोस्ट के लिए वैकेंसी निकाली है. इसमें कैसे आवेदन करें, क्या योग्यता है, भर्ती प्रक्रिया क्या है; जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली: यदि आप दिल्ली सरकार की शिक्षा निदेशालय में सरकारी नौकरी का सपना लिए दिन रात कड़ी मेहनत कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. दरअसल, दिवाली से पहले दिल्ली सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (डीएसएसएसबी) ने विभिन्न पदों पर वैकेंसी निकाली है. इस संबंध में डीएसएसएसबी ने एक नोटिफिकेशन जारी कर जानकारी दी है.

डीएसएसएसबी के नोटिफिकेशन के अनुसार, लाइब्रेरियन, असिस्टेंट टीचर, टीजीटी के पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 632 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट dsssbonline.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

खास बात यह है कि बुधवार से आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. उम्मीदवार 18 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन मोड में ही स्वीकार की जाएगी. इसके अलावा किसी अन्य मोड में आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा.

DSSSB ने जारी किया नोटिफिकेशन.

यह भी पढ़ेंः इन विभागों में निकली है 3000 पदों पर वेकेंसी, जानें आवेदन और आखिरी तारीख से लेकर सबकुछ

शिक्षा विभाग में मिलेगा काम करने का मौकाःनोटिफिकेशन के अनुसार, 632 पदों पर भर्ती होनी है. इसमें लाइब्रेरियन के लिए 100 पद, सहायक शिक्षक नर्सरी के 4 पद, ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर के लिए 106 पद, डोमेस्टिक साइंस टीचर के लिए 201 और फिजिकल एजुकेशन टीचर पद के लिए 221 पदों पर भर्ती होनी है.

यह भी पढ़ेंः दिल्ली में 12वीं पास छात्रों के लिए लगेगा रोजगार मेला, ऐसे लीजिए नौकरी

उम्मीदवार आवेदन करने से पहले अपनी योग्यता जांच लें, इसके बाद आवेदन करें. साथ ही रोजाना डीएसएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जानकारी के लिए देखते रहे, क्योंकि अगर आवेदन करने के बाद कोई त्रुटि आती है तो इसकी जिम्मेदारी आयोग की नहीं होगी.

महिलाओं का आवेदन फ्रीःडीएसएसएसबी ने महिला और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूडी (दिव्यांग व्यक्ति) और भूतपूर्व सैनिक श्रेणी से संबंधित उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क नहीं देना होगा. अन्य कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 का भुगतान करना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details