ETV Bharat / city

दिल्ली में 12वीं पास छात्रों के लिए लगेगा रोजगार मेला, ऐसे लीजिए नौकरी

author img

By

Published : Oct 13, 2022, 3:37 PM IST

Updated : Oct 13, 2022, 6:01 PM IST

दिल्ली में 12वीं पास छात्रों को रोजगार मुहैया कराने के लिए सरकार गंभीर हो गई है. इसके लिए शिक्षा निदेशालय रोजगार मेला लगाने की तैयारी कर रहा है. साथ ही पास आउट स्टूडेंट्स के लिए अलग से बैठक करके रणनीति तैयार करने का आदेश दिया गया है.

शिक्षा निदेशालय
शिक्षा निदेशालय

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में इस सत्र में 12वीं पास छात्रों के लिए खुशखबरी है. उनके लिए दिल्ली सरकार की शिक्षा निदेशालय की ओर से रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है. इस संबंध में शिक्षा निदेशालय ने पत्र जारी किया है. इसमें कहा गया है कि एनएसक्यूएफ विषयों के साथ वरिष्ठ माध्यमिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्रों के लिए रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा.

बता दें, 251 स्कूलों में "कौशल शिक्षा" के तहत राष्ट्रीय कौशल योग्यता फ्रेमवर्क (एनएसक्यूएफ) चलाया जा रहा है. समग्र शिक्षा के तहत माध्यमिक और वरिष्ठ माध्यमिक स्तर पर स्कूल चलाए जा रहे हैं. इन स्कूलों में व्यावसायिक शिक्षा शुरू करने का उद्देश्य शिक्षित करने के साथ ही साथ रोजगार के लिए तैयार करना है.

4 बैच में लगेगा रोजगार मेलाः एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, इस सत्र 2021-22 में 12वीं पास छात्रों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के क्रम में शिक्षा निदेशालय (डीओई) की व्यावसायिक शाखा सभी जिले के स्कूलों के लिए 4 बैच में रोजगार मेले का आयोजन कर रही है. जिन स्कूलों में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है, उनके नाम सर्वोदय विद्यालय सेक्टर 3 रोहिणी, सर्वोदय कन्या विद्यालय कालकाजी, सर्वोदय कन्या विद्यालय नंबर 1 कालकाजी, सर्वोदय कन्या विद्यालय जनकपुरी.

यह भी पढ़ेंः डीयू : स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग के छात्रों के लिए रोजगार मेला


शिक्षा निदेशालय ने कहा है कि रोजगार मेले के बारे में सभी 12वीं पास छात्रों को जानकारी दें, जिससे कोई भी छात्र छूट न जाए. इसके अलावा पास आउट छात्रों और उनके अभिभावकों के लिए बैठक करें. इसमें रोजगार मेले के बारे में जानकारी दी जा सके और उन्हें छात्रों के करियर में वृद्धि में नौकरियों के महत्व को समझाया जा सके. जॉब फेयर का आयोजन और काम की दुनिया के बारे में छात्रों को उन्मुख करने के लिए 'नौकरी तैयारी सप्ताह', 'कौशल से कुशल की और' आयोजित करना है.

इस सप्ताह छात्रों को आवश्यक रोजगार कौशल के साथ नौकरी के लिए तैयार करने के लिए परामर्श सत्र, रिज्यूम/ पोर्टफोलियो तैयारी, मॉक इंटरव्यू शामिल होंगे. जॉब फेयर के अवसरों में उनकी रुचि बनाए रखने और ड्रॉपआउट से बचने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से शॉर्टलिस्ट किए गए छात्रों के साथ निरंतर बातचीत सुनिश्चित करना स्कूल प्रमुख की जिम्मेदारी है.

Last Updated : Oct 13, 2022, 6:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.