ETV Bharat / city

खानपुर के SDMC स्कूल में लगाया गया मेगा जॉब मेला, उमड़ी बेरोजगारों की भीड़

author img

By

Published : Oct 31, 2021, 8:14 PM IST

खानपुर जेजे कैंप SDMC स्कूल में जॉब फेयर ऑर्गनाइज किया गया. इस रोजगार मेले में आसपास इलाके के सैकड़ों बेरोजगार नौकरी की तलाश में पहुंचे.

Mega Job Fair organized at Khanpur JJ Camp SDMC School
संगम विहार के SDMC स्कूल में जॉब फेयर का आयोजन हुआ

नई दिल्ली : दिल्ली में संगम विहार के खानपुर स्थित SDMC प्राइमरी स्कूल में दीनदयाल अंत्योदय योजना नेशनल अर्बन लाइवलीहुड्स मिशन के तहत साउथ डिस्ट्रिक्ट की तरफ से जॉब मेले का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम सुबह 10 से शाम 5 बजे तक चला. इस मेले में सुबह से ही नौकरी के लिए युवाओं में जोश दिखाई दिया.



इस जॉब मेले में 10 कंपनियां आईं, जिनमें जोमैटो, वोडाफोन, सैमसंग, SBI जैसी कंपनियां हैं. फ्रेशर और अनुभवी छात्र भी जॉब के लिए अप्लाई करने के लिए पहुंचे. यहां पहले राउंड के इंटरव्यू देने के बाद दूसरे राउंड के लिए आवेदकों को कंपनी के ऑफिस जाना होगा. जहां से आवेदक इंटरव्यू क्रैक करके जॉब पा सकते हैं. लोग इस मुहिम की काफी सराहना कर रहे हैं. ज्यादातर छात्रों का कहना है कि कोरोना काल में हमारी नौकरियां चली गई है.

खानपुर जेजे कैंप SDMC स्कूल में लगाया गया मेगा जॉब मेला

इसे भी पढ़ें : दिल्ली में शराब के नए ठेकों का विराेध करेगी भाजपा महिला मोर्चा

साउथ दिल्ली की डीएम अंकिता चक्रवर्ती ने बताया कि खानपुर के एसडीएमसी प्राइमरी स्कूल में मेगा जॉब मेला का आयोजन किया गया. यहां जॉब के लिए फ्रेशर्स ने भी अप्लाई किया और अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. काफी संख्या में नौकरी की तलाश में यहां पर युवा और बहुत सारे लोग आए. आज उनको यहां पर इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था. जॉब मेले में नौकरी की तलाश में आए छात्रा नितिन ठाकुर ने बताया कि कोरोना महामारी से पहले उनके पास एक अच्छी खासी एयरपोर्ट पर जॉब थी, लेकिन कोरोना महामारी में सब कुछ बर्बाद कर दिया.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.