ETV Bharat / city

Top 5 Jobs Vacancy: इन विभागों में निकली है 3000 पदों पर वेकेंसी, जानें आवेदन और आखिरी तारीख से लेकर सबकुछ

author img

By

Published : Oct 18, 2022, 6:01 AM IST

इन दिनों देश में बेरोजगारी का आलम काफी बढ़ गया है. ऐसे में सरकारी नौकरी के लिए हर तरफ मारामारी है. इसको देखते हुए हमने आज से हर मंगलवार टॉप-5 जॉब्स (TOP 5 Jobs Vacancy) के बारे में आपको बताएंगे जहां आप अप्लाई करके सरकारी नौकरी पा सकते हैं. आइए जानते हैं उन वेकेंसी के बारे में सबकुछ.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्लीः इन दिनों देश में बेरोजगारी का आलम काफी बढ़ गया है. वहीं विभिन्न विभागों में कई पद रिक्त पड़े हैं. इसको देखते हुए विभिन्न संस्थानों ने इन दिनों रिक्तियां निकाली है. जैसे राजस्थान स्टाफ सेलेक्शन बोर्ड ने करीब तीन हजार पदों पर रिक्तियां निकाली है. वहीं यूपी में क्लर्क पद के लिए 1621 रिक्तियां निकली है. NTPC में एक्जीक्यूटिव ट्रेनी के 864 पदों के लिए वेकेंसी निकली है. वहीं राममनोहर लोहिया अस्पताल में 534 पदों के लिए रिक्तियां निकली है. आइए जानते हैं टॉप-5 जॉब वैकेंसी (TOP 5 Jobs Vacancy) के डिटेल्स.

  1. राजस्थान स्टाफ सेलेक्शन बोर्ड ने 2996 पदों पर निकाली रिक्तियां

राजस्थान स्टाफ सेलेक्शन बोर्ड ने कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट 2022 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके जरिए 2996 रिक्त पदों को भरा जाएगा. इच्छुक उम्मीदवार 21 अक्टूबर 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

शैक्षणिक योग्यताः मान्यताप्राप्त संस्थानों से ग्रेजुएशन/बारहवीं की डिग्री हासिल होना जरूरी. अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.

आयु सीमाः सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की आयु 18 से 40 के बीच होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी.

वेतनमानः चयनित उम्मीदवारों को तय नियमों के अनुरूप प्रति माह वेतन मिलेगा.

चयन प्रक्रियाः लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर

आवेदन शुल्कः सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 500 रुपये जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट.

आवेदन कैसे करेंः https://rsmssb.rajasthan.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

2. यूपी में क्लर्क के 1621 रिक्त पदों पर निकली भर्तियां

उत्तर प्रदेश में 4500 से अधिक सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में क्लर्क के 1621 रिक्त पदों पर भर्ती की जा रही है. इच्छुक उम्मीदवार 27 अक्टूबर 2022 तक ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं.

शैक्षणिक योग्यताः मान्यताप्राप्त संस्थानों से बारहवीं उत्तीर्ण. साथ ही कंप्यूटर पर इंग्लिश में 30 शब्द प्रति मिनट और हिंदी में 25 शब्द प्रति मिनट टाइपिंग स्पीड होनी चाहिए.

आयु सीमाः सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की आयु 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए. आरक्षित उम्मीदवारों को नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी.

आवेदन शुल्कः सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 750 रुपये जबकि आरक्षित उम्मीदवारों को छूट दी जाएगी.

वेतनमानः 18,780 से 67,390 रुपये प्रति माह

चयन प्रक्रियाः आवेदक के पीईटी के अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट बनेगी.

आवेदन कैसे करेंः इच्छुक उम्मीदवार आवेदन पत्र के साथ सभी आवश्यक दस्तावेज आखिरी तिथि से पहले निर्धारित पते पर भेज दें. कॉलेज प्रबंधक की अध्यक्षता में बनाया गया पांच सदस्यीय सिलेक्शन बोर्ड ही उम्मीदवारों का इंटरव्यू लेगा.

3. एनटीपीसी में एक्जीक्यूटिव ट्रेनी के 864 पदों की निकली वेकेंसी

नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NTPC) ने एक्जीक्यूटिव ट्रेनी के 864 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इन पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार 11 नवंबर 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

शैक्षणिक योग्यताः मान्यताप्राप्त संस्थानों 65 प्रतिशत अंकों के साथ इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल हो.

आयुसीमाः सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की आयु 27 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए. जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी.

वेतनमानः 40,000 से 1,40,000 रुपये प्रति माह वेतन दिया जाएगा.

चयन प्रक्रियाः उम्मीदवारों का चयन गेट 2022 में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा. विस्तृत भर्ती नोटिफिकेशन आने के बाद 28 अक्टूबर 2022 से अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.

आवेदन कैसे करें: इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट https://careers.ntpc.co.in/openings.php के माध्यम से कर पहले ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं. जल्द ही नोटिफिकेशन जारी होगा.

4. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में 534 पदों पर निकली भर्तियां

लखनऊ स्थित डॉ. राममनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान ने जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर, साइंटिस्ट सहित 534 पदों पर रिक्तियां निकाली है. इच्छुक उम्मीदवार 31 दिसंबर 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

शैक्षणिक योग्यताः मान्यता प्राप्त संस्थान से एमबीबीएस/पीजी/बीएससी (नर्सिंग) की डिग्री हासिल की हो.

आयुसीमाः सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की आयु 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को छूट मिलेगी.

वेतनमानः पे-मैट्रिक्स लेवल-4 से लेवल-11 के अनुरूप प्रति माह वेतन मिलेगा.

चयन प्रक्रियाः योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट तथा इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.

आवेदन कैसे करेंः उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट https://www.drrmlims.ac.in/recruitment के माध्यम से ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं.

5. प्रोजेक्ट कॉऑर्डिनेटर सहित 349 पदों पर रिक्तियां

एग्रीकल्चरल साइंटिस्ट रिक्रूटमेंट बोर्ड, नई दिल्ली ने प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर सहित 349 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार 20 अक्टूबर से लेकर 11 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

शैक्षणिक योग्यताः मान्यताप्राप्त संस्थान से पीजी/पीएचडी की डिग्री हासिल हो.

आयुसीमाः सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 47 से 60 साल के बीच होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग को इसमें छूट मिलेगी.

वेतनमानः पे-मेट्रिक्स लेवल-14 के अनुरूप प्रति माह वेतन दिया जाएगा.

आवेदन शुल्कः सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 1500 रुपये जबकि आरक्षित वर्ग के लिए छूट दी जाएगी.

चयन प्रक्रियाः इंटरव्यू के आधार पर.

आवेदन कैसे करेंः उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट http://www.asrb.org.in/ के माध्यम से कर सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.