दिल्ली

delhi

विशाखापत्तनम से हो रही गांजे की तस्करी, पकड़े गए तस्कर का खुलासा

By

Published : Feb 2, 2022, 4:25 PM IST

delhi crime news in hindi

दिल्ली की क्राइम ब्रांच पुलिस (Delhi Crime Branch Police) ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है, जो विशाखापट्टनम से गांजे की तस्करी (marijuana smuggling from Visakhapatnam) करता था. आरोपी गांजे की तस्करी में लिप्त एक बड़े गैंग का सदस्य है. उसके खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज हैं.

नई दिल्ली :विशाखापट्टनम से गांजे को ट्रक में छिपाकर लाए एक शख्स को क्राइम ब्रांच (Delhi Crime Branch Police) ने गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान जसबीर के रूप में की गई है. पुलिस ने ट्रक में बनी खुफिया जगह से 610 किलो गांजा बरामद किया है. आरोपी गांजे की तस्करी (marijuana smuggling from Visakhapatnam) में लिप्त एक बड़े गैंग का सदस्य है. उसके खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज हैं. पुलिस उसके अन्य साथियों की तलाश कर रही है.

संयुक्त आयुक्त धीरज कुमार के अनुसार, बीते 31 जनवरी की रात क्राइम ब्रांच में तैनात हवलदार संदीप को सूचना मिली कि गांजे की एक बड़ी खेप को ट्रक में रखकर दिल्ली लाया जाएगा. देर रात यह खेप दिल्ली पहुंच सकती है. इस जानकारी पर इंस्पेक्टर आलोक रंजन की देखरेख में एसआई संदीप और नरेंद्र की टीम ने देर रात मुखर्जी नगर स्थित निरंकारी मैदान के पास से इस ट्रक को पकड़ लिया. तलाशी में इसके अंदर बनी खुफिया जगह से 610 किलो गांजा बरामद हुआ. घटना के समय जसबीर ट्रक को चला रहा था. इस बाबत एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज किया गया है.

पूछताछ के दौरान आरोपी जसबीर ने पुलिस को बताया कि 2004 में वह एक सैलून में काम करता था. उस दौरान उसने गाड़ी चलाना सीखा और फिर पिकअप वैन में शराब की तस्करी करने लगा. 2005 में उसे बाइक चोरी के मामले में गिरफ्तार किया गया था. जेल से आने के बाद वह दोबारा सैलून में काम करने लगा. 2010 में उसे पानीपत में हुई एक लूट के मामले में गिरफ्तार किया गया था. जेल से आने के बाद वह शराब की तस्करी में लिप्त हो गया. 2018 से 2021 के बीच हरियाणा पुलिस ने उसे 3 बार शराब तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया था.

2021 में उसकी मुलाकात पानीपत निवासी संदीप से हुई जिसने उसे नीरज पांडे से मिलवाया. वह मिलकर आंध्र प्रदेश और उड़ीसा से गांजा लेने लगे और उसे दिल्ली एनसीआर में बेचने लगे. उनका एक ड्राइवर सोनू बीते 4 जनवरी को विशाखापट्टनम में गांजा लेने के लिए पहुंचा था. 7 जनवरी को संदीप और जसबीर ट्रक से उड़ीसा गए. रास्ते में संदीप ने जसबीर को झारखंड में छोड़ दिया था और वह उड़ीसा चला गया था. झारखंड से जसबीर विशाखापट्टनम पहुंचा. वहां पर वह होटल में रुका. दोपहर के समय नीरज पांडे उसे होटल में मिला.

ये भी पढ़ें :दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे दो नाइजीरियन को किया डिपोर्ट


उन्होंने वहां पर अपने लोकल कांटेक्ट से मुलाकात की. उसने बताया कि गांजे की खेप तैयार होने में समय लगेगा. वहां से बातचीत करने के बाद जसवीर और नीरज सोनू को छोड़कर पानीपत आ गए थे. 21 जनवरी को जसबीर और संदीप को पता चला कि गांजे की खेप तैयार हो गई है. जसबीर विशाखापट्टनम फ्लाइट से पहुंचा. 23 जनवरी 2022 को वहां उसे सोनू मिला. वहां से ट्रक लेकर वह दिल्ली के लिए निकले. 26 जनवरी को जसबीर ट्रक लेकर वहां से चला और 31 जनवरी को वह दिल्ली पहुंचा था.

गिरफ्तार किए गए जसवीर के खिलाफ पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं जिनमें शराब तस्करी, लूट, वाहन चोरी आदि शामिल हैं. पुलिस ने जसवीर को अदालत के समक्ष पेश कर 8 दिन के रिमांड पर लिया है. पुलिस उसके साथी नीरज पांडे, संदीप एवं अन्य की तलाश में छापेमारी कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details