दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे दो नाइजीरियन को किया डिपोर्ट

author img

By

Published : Feb 2, 2022, 2:18 PM IST

delhi crime news

दिल्ली पुलिस ने अवैध रूप से इलाके में रह रहे दो नाइजीरियन को गिरफ्तार किया है. ये द्वारका इलाके में किराए पर बिना वैलिड डाक्यूमेंट्स के रह रहे थे.

नई दिल्ली : दिल्ली के द्वारका जिले में अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों के खिलाफ पुलिस लगातार उसकी जांच और पूछताछ में लगी रहती है. इसी क्रम में उत्तम नगर पुलिस ने अवैध रूप से इलाके में रह रहे दो नाइजीरियन को पकड़ा है.

डीसीपी द्वारका, शंकर चौधरी के अनुसार, एसएचओ उत्तम नगर की देखरेख में इंस्पेक्टर लॉ एंड ऑर्डर गोविंद सिंह के नेतृत्व में उन्हें एएसआई प्रवीण, महिला कॉन्स्टेबल पूजा और कॉन्स्टेबल प्रवीण की टीम ने पकड़ा है. उनसकी पहचान NAOMI EGBO और MICHAEL PRINCE SUNNY EGBO के रूप में हुई है. ये सभी नाइजीरिया के रहने वाले हैं.

ये भी पढ़ें : दिल्ली में नाइजीरियन के खिलाफ जांच अभियान जारी, सात अफ्रीकी नागरिक गिरफ्तार

पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान इलाके में घूम रहे दोनों नाइजीरियन से पूछताछ के दौरान वैलिड वीजा और पासपोर्ट की मांग की. लेकिन वो भारत में रहने के लिए कोई वैलिड डाक्यूमेंट्स नहीं दे पाए. दोनों का वीजा एक्सपायर हो चुका था. वो ओवर स्टेइंग को ले कर कोई सपोर्टिव डाक्यूमेंट्स भी नहीं दे पाए. इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया. आगे की कार्रवाई करते हुए सभी को FRRO के समक्ष प्रस्तुत कर दिया है. जहां से उन्हें डिपोर्ट करने के लिए डिटेंशन सेंटर भेज दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.