दिल्ली

delhi

दिल्ली कोरोना : संक्रमण के 615 नए मामले, तीन की मौत

By

Published : Jul 5, 2022, 10:29 PM IST

राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण 3.89 फीसदी पहुंच गया है. अब सक्रिय मरीजों की संख्या 2507 पहुंच गई है.

delhi corona update news
delhi corona update news

नई दिल्ली :दिल्ली में कोविड-19 के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं. बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 615 मामले सामने आए हैं. संक्रमण दर 3.89 फीसदी दर्ज की गई है. बीते 24 घंटे में कोविड-19 के चलते 3 मरीज की जान चली गई है. सक्रिय मरीजों की संख्या अब 2507 हो गई है. मालूम हो कि 4 अप्रैल से संक्रमण दर एक फीसदी से अधिक बनी हुई है.


बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 615 नए मामले सामने आए हैं. वहीं संक्रमण दर 3.89 फीसदी दर्ज की गई है. बीते 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना सक्रिय मरीजों की संख्या 2507 हो गई है और बीते 24 घंटे में कोविड-19 के चलते तीन मरीज की जान चली गई है. जिसके बाद मरने वालों की कुल संख्या 26,275 हो गई है.

दिल्ली सरकार ने जारी की कोरोना रिपोर्ट.

वहीं 1732 मरीज फिलहाल होम आइसोलेशन में हैं. इसके अलावा दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में फिलहाल 172 मरीज भर्ती हैं. जिसमें 57 मरीज आईसीयू, 58 मरीज ऑक्सीजन और 4 मरीज वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं. बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 15,829 टेस्ट किए गए हैं. जिसमें 9,879 आरटी पीसीआर और 5950 रैपिड एंटीजन टेस्ट शामिल है. इसके अलावा कंटेनमेंट जोन की संख्या 357 हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details