दिल्ली

delhi

दिल्ली में कोरोना की संक्रमण दर में बढ़ोतरी, बीते 24 घंटे में तीन लोगों ने गंवाई जान

By

Published : Jan 4, 2022, 4:37 PM IST

दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 5,481 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 14 हजार 889 पहुंच गई है.

दिल्ली में कोरोना की संक्रमण दर में बढ़ोतरी
दिल्ली में कोरोना की संक्रमण दर में बढ़ोतरी

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में कोरोना की संक्रमण दर बढ़कर 8.37 फीसदी पहुंच गई है. वहीं बीते 24 घंटे में कोरोना के 5,481 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 1,575 मरीज ठीक भी हुए और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया और तीन संक्रमित मरीजों ने अपनी जान गंवा दी.

इससे पहले 16 मई को 6,456 केस आए थे और संक्रमण दर 17 मई को 8.41 फीसदी थी. इसके अलावा कोरोना सक्रिय मरीजों की संख्या अब 14 हजार 889 हो गई है. यह करीब 7 माह बाद सबसे अधिक है. इससे पहले 27 मई को सक्रिय मरीजों की संख्या 16 हजार 378 थी.

दिल्ली कोरोना अपडेट

दिल्ली में कोरोना मरीजों के लिए 9042 बेड आरक्षित हैं. 531 बेड पर मरीज भर्ती हैं और 8511 बेड खाली हैं. वहीं कोविडे केयर सेंटर में 4547 बेड हैं, जिनमें से 324 बेड पर मरीज भर्ती हैं. इसके अलावा दिल्ली में 8593 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. दिल्ली में इस समय 168 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं और 14 मरीज वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं.

बीते 24 घंटे में कोरोना के 531 मरीज अस्पताल में भर्ती हुए. इनमें से आठ मरीज एयरपोर्ट से सीधे अस्पताल पहुंचे. साथ ही 72 मरीज दिल्ली के बाहर से आए हैं.


ये भी पढ़ें-दिल्ली में लगेगा वीकेंड कर्फ्यू, सरकारी कर्मचारी करेंगे घर से काम, जानिए और क्या होंगी पाबंदी

दिल्ली में अब तक कोरोना के 14 लाख 63 हजार 701 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 14 लाख 23 हजार 699 लोग ठीक हो चुके हैं और 25 हजार 113 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. राजधानी में इस समय 14 हजार 889 एक्टिव केस हैं. दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 2992 पहुंच गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details