ETV Bharat / city

दिल्ली में आज रात से लगेगा वीकेंड कर्फ्यू, जानिए क्या होंगी पाबंदी

author img

By

Published : Jan 4, 2022, 1:48 PM IST

Updated : Jan 7, 2022, 3:57 PM IST

दिल्ली में बढ़ते कोरोना केस के बीच मंगलवार को डीडीएमए की बैठक हुई, जिसमें दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया गया. आज रात से वीकेंड कर्फ्यू लागू हो जाएगा.

दिल्ली में आज रात से लगेगा वीकेंड कर्फ्यू
दिल्ली में आज रात से लगेगा वीकेंड कर्फ्यू

नई दिल्ली: राजधानी में कोरोना संक्रमण बढ़ने के चलते आज रात 10 बजे से वीकेंड कर्फ्यू लागू हो जाएगा. डीडीएमए की मंगलवार को हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया. इस दौरान केवल आवश्यक सेवाओं में लगे कर्मचारियों एवं गाड़ियों को ही आवाजाही की अनुमति होगी. बेवजह घर से बाहर निकलने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस द्वारा एक्शन लिया जाएगा. दिल्ली में नाईट कर्फ्यू पहले से ही लगा हुआ है.


दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को बताया था कि राजधानी सहित देशभर में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. राहत की बात यह है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ट्रेंड को लेकर काफी सीखने को मिला. ये ज्यादा गंभीर इस बार नहीं है. एक्सपर्ट मानते हैं कि ओमिक्रोन का बेहद मामूली असर होता है. इसलिए सावधानी बरतकर इससे बचा जा सकता है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि सुरक्षा के लिए मास्क लगाए और संक्रमण होने पर होम आइसोलेशन इसका सबसे बेहतर उपाय है. अस्पताल तभी जाये जब आपको सांस लेने में दिक्कत आ रही हो.

मनीष सिसोदिया ने दी जानकारी


मनीष सिसोदिया ने कहा कि इस वायरस को नियंत्रित करना आवश्यक है. इसे समय से रोकना होगा ताकि संक्रमण की रफ्तार कम हो. इसे लेकर मंगलवार को डीडीएमए की बैठक आयोजित हुई थी. इसमें संक्रमण को रोकने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं. दिल्ली में वीकेंड यानी शनिवार और रविवार को कर्फ्यू रहेगा. उन्होंने लोगों से अपील है कि वह घर में रहें. आवश्यक सेवाओं को छोड़कर अन्य सभी सरकारी कर्मचारी को दफ्तर आने से मना किया जाएगा. वह वर्क फ्रॉम करेंगे. 50 फीसदी कर्मचारियों के साथ निजी दफ्तर काम करेंगे.

बस स्टॉप एवं मेट्रो स्टेशन पर जुटने वाली भीड़ से इसके तेजी से फैलने का खतरा है. यात्रियों की क्षमता इसमें कम होने की वजह से भीड़ हो रही थी. इसलिए बसें एवं मेट्रो पूरी कैपेसिटी से चलाई जा रही हैं, लेकिन बिना मास्क के यात्री सफर नहीं कर सकेंगे. मनीष सिसोदिया ने कहा कि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है. मास्क पहनें एवं कम से कम घर से बाहर निकलें.



डीडीएमए बैठक में लिए गए फैसले

  • शनिवार और रविवार को कर्फ्यू रहेगा.
  • आवश्यक सेवाओ को छोड़ अन्य सभी सरकारी कर्मचारी घर से काम करेंगे.
  • निजी दफ्तरों में 50 फीसदी कर्मचारी आएंगे.
  • बस और मेट्रो पूरी क्षमता के साथ चलेंगी, लेकिन बिना मास्क के एंट्री नहीं होगी.
  • दिल्ली में रैपिड टेस्टिंग की जाएगी.
Last Updated :Jan 7, 2022, 3:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.