दिल्ली

delhi

लीना मणिमेकलई ने फिर डाला आपत्तिजनक ट्वीट, साइबर सेल में शिकायत दर्ज

By

Published : Jul 7, 2022, 12:13 PM IST

काली मां विवाद को जन्म देने वाली वाली फिल्म डायरेक्टर लीना मणिमेकलई (Leena Manimekalai) ने एक और ट्वीट कर भगवान शिव और मां पार्वती को सिगरेट पीते दिखाया है. इस मामले में दिल्ली पुलिस की साइबर सेल को शिकायत दी गई है.

delhi crime news
दिल्ली पुलिस की साइबर सेल

नई दिल्ली :डॉक्यूमेंट्री के विवादित पोस्टर को लेकर हुए विवाद का मामला अभी थमा भी नहीं था कि इसे बनाने वाली लीना मणिमेकलई ने एक बार फिर आपत्तिजनक ट्वीट किया है. इस ट्वीट में उन्होंने भगवान शिव और पार्वती की एक्टिंग कर रहे कलाकार को धूम्रपान करते हुए दिखाया है. इसे लेकर एक बार फिर दिल्ली पुलिस की साइबर सेल को शिकायत दी गई है.

जानकारी के अनुसार कनाडा में रहने वाली लीना मणिमेकलई ने एक डॉक्यूमेंट्री बनाई है जिसका पोस्टर उन्होंने कुछ दिन पहले ट्वीट किया था. इस पोस्टर में उन्होंने काली मां को धूम्रपान करते हुए दिखाया था, जिसे लेकर काफी विवाद हुआ था. लोगों ने एक तरफ जहां ट्विटर पर उनके इस पोस्टर को लेकर आपत्ति दर्ज कराई थी तो वहीं दूसरी तरफ अधिवक्ता विनीत जिंदल ने मामले की शिकायत दिल्ली पुलिस की साइबर सेल से की थी. उनकी शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने आईपीसी की धारा 153 ए और 295a के तहत मामला दर्ज किया था. इसके बाद भी लीना मणिमेकलई की तरफ से आपत्तिजनक ट्वीट किया गया.

दिल्ली पुलिस की साइबर सेल

ये भी पढ़ें :काली पोस्टर विवाद के बाद डायरेक्टर लीना ने 'शिव-पार्वती' को सिगरेट पीते दिखाया

गुरुवार को एक बार फिर लीना मणिमेकलई ने आपत्तिजनक ट्वीट करते हुए एक तस्वीर सांझा की है. इस तस्वीर में भगवान शिव और पार्वती की एक्टिंग करने वाले दो लोगों को धूम्रपान करते हुए दिखाया गया है. उनके इस ट्वीट पर लोग आपत्ति जता रहे हैं. अधिवक्ता विनीत जिंदल ने एक बार फिर इसे लेकर साइबर सेल को ट्वीट कर शिकायत की है. उन्होंने धार्मिक भावनाओं को आहत करने के चलते लीना के खिलाफ एक अन्य एफआईआर दर्ज करने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details