दिल्ली

delhi

कंझावला युवक हत्याकांड का CCTV फुटेज आया सामने, बाइक सवार बदमाशों ने मारी गोली

By

Published : Aug 1, 2021, 10:08 PM IST

Updated : Aug 1, 2021, 10:23 PM IST

राजधानी दिल्ली के कंझावला इलाके में हुई युवक की हत्या से जुड़ा एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें बाइक सवार बदमाश नजर आ रहे हैं, जिन्होंने युवक पर गोलियां बरसाई.

cctv footage of youth murder case
CCTV फुटेज आया सामने

नई दिल्ली : नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के कंझावला में हुई हत्याकांड से जुड़ा एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. फुटेज में आप साफ देख सकते हैं कि कैसे बाइक सवार बदमाश नितेश को रोककर फायरिंग करने लगते हैं.

पहले बाइक सवार दो बदमाश नीचे उतरते हैं और उसके बाद तीनों युवक दोबारा वापस लौटकर फायरिंग करते हैं. आसपास मौजूद लोग पूरी घटना के दौरान तमाशबीन बने रहते हैं. दिनदहाड़े हुई इस हत्या की वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है. हालांकि फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

CCTV फुटेज आया सामने

बताया जा रहा है कि शनिवार सुबह करीब 10:30 बजे नितेश अपने घर से बाइक पर निकला था कि तभी वहां उसके घर से कुछ दूरी पर बाइक सवार कुछ हमलावरों ने उस पर ताबड़तोड़ कई राउंड फायरिंग कर दी. आनन-फानन में घायल नितेश को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पुलिस सूत्रों की मानें तो इस हत्याकांड के पीछे आपसी रंजिश और गैंगवार की भी आशंका है. साथ ही बताया जा रहा है कि नितेश को हमलावरों ने एक-दो नहीं, बल्कि करीब 18 गोलियां मारी हैं. वहीं, मृतक के परिजनों का आरोप है कि वारदात के काफी देर बाद तक नितेश घायल अवस्था में पुलिस के सामने ही मौके पर पड़ा रहा और पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती करने तक की जहमत तक नहीं उठाई. इस दौरान फोन पर सूचना के बाद मौके पर पहुंचे मृतक के भाई ने उसे अस्पताल पहुंचाया.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक ये हत्याकांड दिल्ली के कुख्यात टिल्लू और गोगी गैंग के बीच की गैंगवार से भी जुड़ा हो सकता है. हालांकि अभी इस हत्याकांड को लेकर पुलिस की तरफ गैंगवार की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन इस एंगल से भी पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है. वहीं, इस वारदात के बाद इलाके में डर और दशहत का माहौल है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली: कराला में दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या, गैंगवार की आशंका

मृतक के भाई ने बताया कि करीब डेढ़-दो साल पहले कंझावला थाना इलाके में एक गैंगस्टर की हत्या की गई थी, जिसके आरोप में मृतक का बड़ा भाई करीब डेढ़ साल से जेल में सजा काट रहा है. आपसी रंजिश के चलते उसके बड़े भाई की भी हत्या का प्रयास किया गया था लगातार आपसी रंजिश चलते मृतक का परिवार अपने साथ भी किसी तरह की अनहोनी की भी आशंका जता रहा है. साथ ही इस वारदात के लिए कानून और पुलिस को जिम्मेदार ठहरा रहा है. मृतक के परिजनों का कहना है कि उनकी कई फैक्ट्रियां हैं और उनसे जबरन पैसे की मांग भी की जाती है.

Last Updated :Aug 1, 2021, 10:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details