दिल्ली: कराला में दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या, गैंगवार की आशंका

author img

By

Published : Jul 31, 2021, 6:51 PM IST

Updated : Jul 31, 2021, 11:28 PM IST

युवक की हत्या, Delhi Crime News

दिल्ली के कंझावला थाना इलाके के कराला में बाइक सवार बदमाशों ने सरेआम युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि आपसी रंजिश के चलते हत्या की ये वारदात की है. मामले में गैंगवार की भी आशंका है. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

नई दिल्ली: राजधानी के कंझावला थाना इलाके के कराला में बाइक सवार बदमाशों ने सरेआम युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. इस वारदात को अंजाम देकर बाइक सवार बदमाश मौके से फरार हो गए. जानकारी के अनुसार मृतक युवक का नाम नितेश है, जो कि कराला इलाके का ही रहने वाला है.

बताया जा रहा है कि शनिवार सुबह करीब 10:30 बजे नितेश अपने घर से बाइक पर निकला था कि तभी वहां उसके घर से कुछ दूरी पर बाइक सवार कुछ हमलावरों ने उस पर ताबड़तोड़ कई राउंड फायरिंग कर दी. आनन-फानन में घायल नितेश को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया.

दिल्ली में दिनदहाड़े युवक की हत्या

पुलिस सूत्रों की मानें तो इस हत्याकांड के पीछे आपसी रंजिश और गैंगवार की भी आशंका है. साथ ही बताया जा रहा है कि नितेश को हमलावरों ने एक-दो नहीं, बल्कि करीब 18 गोलियां मारी हैं. वहीं, मृतक के परिजनों का आरोप है कि वारदात के काफी देर बाद तक नितेश घायल अवस्था में पुलिस के सामने ही मौके पर पड़ा रहा और पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती करने तक की जहमत तक नहीं उठाई. इस दौरान फोन पर सूचना के बाद मौके पर पहुंचे मृतक के भाई ने उसे अस्पताल पहुंचाया.

पढ़ें: द्वारका क्राइमः AATS की टीम ने ड्रग्स तस्कर को दबोचा, सेंधमारी मामले में 3 गिरफ्तार

पुलिस सूत्रों के मुताबिक ये हत्याकांड दिल्ली के कुख्यात टिल्लू और गोगी गैंग के बीच की गैंगवार से भी जुड़ा हो सकता है. हालांकि अभी इस हत्याकांड को लेकर पुलिस की तरफ गैंगवार की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन इस एंगल से भी पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है. वहीं, इस वारदात के बाद इलाके में डर और दशहत का माहौल है.

मृतक के भाई ने बताया कि करीब डेढ़-दो साल पहले कंझावला थाना इलाके में एक गैंगस्टर की हत्या की गई थी, जिसके आरोप में मृतक का बड़ा भाई करीब डेढ़ साल से जेल में सजा काट रहा है. आपसी रंजिश के चलते उसके बड़े भाई की भी हत्या का प्रयास किया गया था लगातार आपसी रंजिश चलते मृतक का परिवार अपने साथ भी किसी तरह की अनहोनी की भी आशंका जता रहा है. साथ ही इस वारदात के लिए कानून और पुलिस को जिम्मेदार ठहरा रहा है. मृतक के परिजनों का कहना है कि उनकी कई फैक्ट्रियां हैं और उनसे जबरन पैसे की मांग भी की जाती है.

पढ़ें: नोएडाः कालिया मुठभेड़ मामले की होगी मजिस्ट्रेटियल जांच

पुलिस ने मृतक के शव को दिल्ली के मंगोलपुरी स्थित संजय गांधी अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमॉर्टम के लिए सुरक्षित रखवा दिया है. साथ ही पुलिस आपसी रंजिश और गैंगवार के एंगल से भी मामले की तफ्तीश में जुट गई है. पुलिस आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है, जिससे हत्यारों का कोई सुराग मिल सके. लेकिन, इस हत्याकांड ने एक बार फिर से साबित कर दिया है कि राजधानी दिल्ली में अपराधियों को अब ना तो कानून का कोई डर है और ना ही पुलिस का खौफ कोई है.

Last Updated :Jul 31, 2021, 11:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.