दिल्ली

delhi

DDMA के निर्देशों का बीजेपी नेताओं ने किया उल्लंघन, मंदिरों में महामृत्युंजय मंत्र का जाप

By

Published : Jan 6, 2022, 6:15 PM IST

राजधानी दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण डीडीएमए ने मंदिरों में आम लोगों के जाने पर प्रतिबंध लगा रखा है. लेकिन, इसके बाद भी दिल्ली के लगभग दाे हजार से ज्यादा मंदिरों में बीजेपी के नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लंबी उम्र की (Worship for the long life of Prime Minister in Delhi) कामना के लिए महामृत्युंजय मंत्र जाप किया.

महामृत्युंजय मंत्र का जाप
महामृत्युंजय मंत्र का जाप

नई दिल्ली :देश की राजधानी दिल्ली में लगातार कोरोना के मामले सामने (Corona cases are increasing in Delhi) आ रहे हैं. हालात चिंताजनक बनी हुई है. बीते दिन राजधानी दिल्ली में कोरोना के नए मामलों की संख्या बढ़कर 10 हजार से ऊपर पहुंच गई. आठ लोगों की माैत भी हुई थी. काेराेना के बढ़ते मामले काे लेकर DDMA ने मंदिराें में आम लाेगाें के प्रवेश पर राेक लगा दी है, लेकिन इसके बाद भी गुरुवार काे दिल्ली के लगभग 2000 से ज्यादा मंदिरों में बीजेपी के नेताओं ने पूजा की.

बुधवार काे पंजाब में प्रधानमंत्री की सुरक्षा में हुई लापरवाही के बाद आज उनकी लंबी उम्र की कामना के लिए भाजपा के नेताओं ने (Worship for the long life of Prime Minister in Delhi) राजधानी दिल्ली के दो हजार से भी ज्यादा मंदिरों में महामृत्युंजय मंत्र जाप के कार्यक्रम का आयोजन किया था, जो सीधे तौर पर डीडीएमए के नियमों का उल्लंघन (BJP flouting DDM guideline) है. दाे हजार से ज्यादा मंदिरों में बीजेपी नेताओं ने प्रवेश कर डीडीएमए की जारी की गई गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ाईं.

प्रतिबंध के बाद भी भाजपा नेताओं ने मंदिराें में पूजा की.
क्या कहा भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने.

ये भी पढ़ेंःदिल्ली में आज आ सकते हैं कोरोना के 14000 नये मामले


राजधानी दिल्ली में आज दो हजार से ज्यादा मंदिरों के अंदर दिल्ली बीजेपी के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लंबी उम्र की आयु की कामना को लेकर महामृत्युंजय जप और पूजा पाठ के कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैजयंत जय पांडा ने दिल्ली की माता झंडेवाली मंदिर में प्रधानमंत्री की लंबी आयु को लेकर पूजा पाठ किया और महामृत्युंजय जाप की शुरुआत की.

ये भी पढ़ेंःamritsar airport corona : इटली से आई एअर इंडिया फ्लाइट में 125 यात्री कोविड पॉजिटिव

बैजयंत जय पांडा ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि पंजाब में जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में बड़ी लापरवाही या फिर कहां से चूक हुई है उसके लिए सीधे तौर पर पंजाब की सरकार जिम्मेदार है. प्रधानमंत्री की सुरक्षा में 13 प्वाइंट का उल्लंघन हुआ है जो कि अपने आप में एक बड़ा सवाल है कि आखिर इस तरह की बड़ी लापरवाही कैसे हो सकती है. बीजेपी के द्वारा आज देश भर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लंबी आयु की कामना को लेकर इसी तरह के कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details