ETV Bharat / city

दिल्ली में आज आ सकते हैं कोरोना के 14000 नये मामले

author img

By

Published : Jan 6, 2022, 2:04 PM IST

Updated : Jan 6, 2022, 3:04 PM IST

दिल्ली में कोविड-19 (delhi covid cases) के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि आज करीब 14,000 केस आ सकते हैं. वहीं आज संक्रमण दर करीब 14 फीसदी दर्ज की जा सकती है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि अभी स्थिति पहले के मुकाबले ठीक है. साथ ही कहा कि फिलहाल कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना रोक दी गई है.

Delhi is likely to witness 14,000 fresh COVID cases today says Delhi Health Minister Satyender Jain
Delhi is likely to witness 14,000 fresh COVID cases today says Delhi Health Minister Satyender Jain

नई दिल्ली: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि कल 782 बेड पर मरीज थे. उन्होंने कहा कि दिल्ली में ज्यादातर बेड पर ऑक्सीजन है. इसका मतलब पेशेंट ऑक्सीजन बेड पर है, लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि वह ऑक्सीजन सपोर्ट पर है. साथ ही कहा कि केस बेशक तेजी से बढ़ रहे हैं. लेकिन अगले तीन-चार दिन के अंदर स्थिति स्पष्ट हो जाएगी.

स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली सरकार हर प्रकार की स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने कहा कि देश में सबसे ज्यादा दिल्ली में करीब 90,000 टेस्ट हो रहे हैं. टेस्ट अधिक होने से संक्रमित मरीजों की संख्या भी बढ़ेगी. यह स्वाभाविक है ऐसे में किसी भी तरह से किसी को परेशान होने की जरूरत नहीं है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा मिले निर्देशों के तहत होम क्वॉरेंटाइन रूल को बदल दिया गया है.

स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन.

स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि इससे पहले जो वेब आई थी और अब मौजूदा वेब में काफी अंतर है फिलहाल बेड ऑक्युपेंसी कम है इस बार केस माइल्ड है. वहीं उनसे जब यह सवाल पूछा गया कि स्वास्थ्य कर्मी भी कोविड-19 संक्रमित हो रहे हैं तो उन्होंने कहा कि कितने हेल्थ वर्कर संक्रमित हो रहे इसका एग्जैक्ट नंबर नहीं है क्योंकि इसके लिए कोई अलग से कॉलम नहीं होता है. साथ ही कहा कि कोविड-19 मौजूदा समय में सोसाइटी में फैल चुका है संक्रमण दर 12 से 14 फ़ीसदी है.

पढ़ें: निजी स्कूलों में नर्सरी दाखिले की दो सप्ताह तारीख बढ़ी, दिल्ली शिक्षा मंत्री ने दी जानकारी

स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि शुक्रवार रात 10 बजे से नाइट कर्फ्यू लगेगा जो कि सोमवार सुबह 5 बजे तक रहेगा. इस दौरान जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों को ही आने जाने की छूट दी गई है. मेट्रो की फ्रीक्वेंसी कम कर दी गई है. साथ ही कहा कि फिलहाल की स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना को रोक दिया गया है.

Last Updated : Jan 6, 2022, 3:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.