दिल्ली

delhi

दिल्ली में लोग मरते रहे, केजरीवाल टीवी पर आकर भाषणबाजी करते रहे: आदेश गुप्ता

By

Published : Jul 29, 2021, 12:36 PM IST

Updated : Jul 29, 2021, 5:51 PM IST

दिल्ली में महंगाई, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी के मुद्दों को लेकर बीजेपी ने शुक्रवार को विधानसभा का घेराव किया. इस प्रदर्शन का नेतृत्व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने किया. इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा.

Delhi BJP Protest, दिल्ली न्यूज़
दिल्ली में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में प्रदर्शन

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में पीने के पानी की समस्या को लेकर बीजेपी लगातार केजरीवाल सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करती आ रही है. इसी कड़ी में गुरुवार को दिल्ली में महंगाई, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी के मुद्दों को लेकर बीजेपी ने विधानसभा का घेराव किया. प्रदर्शन का नेतृत्व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने किया.

इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार दिल्ली की जनता को पीने के पानी देने में नाकाम साबित होती दिखाई दे रही है. दिल्ली में वाटर लॉगिंग की समस्या भी इस कदर उत्पन्न हो गई है कि कई घंटे तक वाहन जाम में फंसे रहते हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली के कई ऐसे जिले हैं, जिनमें पीने का पानी गंदा आता है और दिल्ली की जनता को पीने का पानी खरीद कर पीना पड़ता है. उन्होंने कहा कि ये सरकार पानी घोटाला सहित कई घोटालों में पूरी तरह लिप्त है. दिल्ली में आज नई बसों की जरूरत है, लेकिन पिछले 7 साल में केजरीवाल सरकार ने एक भी बस की खरीद नहीं की.

दिल्ली में बीजेपी ने किया प्रदर्शन

ये भी पढ़ें:कार्टून पर राकेश टिकैत बोले- BJP के पास प्रचार करने का बड़ा फंड है

वहीं, स्वास्थ्य व्यवस्था पर बोलते हुए आदेश गुप्ता ने कहा कि एक तरफ तो केजरीवाल डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों के लिए भारत रत्न और पदम पुरस्कार दिलवाने की बात करते हैं, वहीं दूसरी तरफ दिल्ली में कोरोना काल में जनता की सेवा करते हुए शहीद हुए 300 से ज्यादा कोरोना योद्धाओं में से सिर्फ 17 को ही सम्मान राशि जारी की गई है. दिल्ली में लोग मरते रहे, लेकिन केजरीवाल काम करने की बजाय टीवी पर आकर भाषणबाजी करते रहे. वहीं, आदेश गुप्ता ने ये भी कहा कि केंद्र सरकार की ओर से गरीबों के बीच बांटने के लिए मिले मुफ्त राशन को गोदाम में रखकर सड़ा देने के पीछे केजरीवाल का इरादा पूरी तरह सबके सामने आ चुका है.

दिल्ली बीजेपी का ट्वीट

ये भी पढ़ें:दिल्ली विधानसभा की कार्यवाही LIVE: सदन में शाम पांच बजे बोलेंगे सीएम केजरीवाल

बीजेपी के प्रदर्शन के मद्देनजर कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए थे. इस दौरान पुलिस ने वाटर कैनन का भी उपयोग किया. दिल्ली पुलिस की तरफ से 3 जगह बैरीकेटिंग की गई थी. इस दौरान बीजेपी के कार्यकर्ता 2 बैरीकेटिंग तोड़कर तीसरे बैरीकेटिंग तक पहुंच गए. इस दौरान दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता अपने कार्यकर्ताओं के साथ जमीन पर ही धरने पर बैठ गए और नारेबाजी का दौर चलता रहा.

दिल्ली बीजेपी का ट्वीट
Last Updated : Jul 29, 2021, 5:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details