ETV Bharat / city

दिल्ली विधानसभा की कार्यवाही स्थगित, सुंदर लाल बहुगुणा को भारत रत्न देने का प्रस्ताव पारित

author img

By

Published : Jul 29, 2021, 11:36 AM IST

Updated : Jul 29, 2021, 6:50 PM IST

Delhi Assembly Proceedings LIVE
दिल्ली विधानसभा की कार्यवाही LIVE

18:49 July 29

राष्ट्रगान के दौरान गैलरी में बैठे रहे अधिकारी, सचिव से शिकायत

दिल्ली विधानसभा में राष्ट्रगान के दौरान दिल्ली सरकार के अधिकारी अपनी गैलरी में बैठे रहे. राष्ट्रगान के दौरान खड़े नहीं होने के मामले में विधानसभा सचिव ने दिल्ली के मुख्य सचिव से शिकायत की. दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है.

17:30 July 29

देश भर में अकेली है दिल्ली विधानसभा जहां लगा है बहुगुणा का प्रोट्रेट : अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल न कहा कि सुंदर लाल बहुगुणा ने एक ऐसा विजन दिया कि अगर हमने जल-जंगल-जमीन को बचाकर नहीं रखा, तो यह सृष्टि नहीं बचेगी. मात्र 13 साल की उम्र में उन्होंने सामाजिक कार्य शुरू किया और दलितों के लिए संघर्ष शुरू किया, ज़िस तरह बाबा साहब अंबेडकर ने दलितों के लिए संघर्ष किया था वैसे ही बहुगुणा जी ने भी किया. नशाबंदी के खिलाफ आजीवन काम किया. आज़ादी की लड़ाई में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और गांधीवादी जीवन बिताया. शादी से पहले विमला जी के सामने उन्होंने शर्त रखी कि आजीवन ग्रामीण इलाके में रहेंगी और सादा जीवन बिताएंगी. चिपको आंदोलन के बारे में सभी जानते हैं. उनके जीवन से पीढ़ियों को प्रेरणा मिलती है. हमें खुशी है कि देश भर में यह अकेली विधानसभा है, जहां सुंदर लाल बहुगुणा का पोट्रेट स्थापित है. आज भले ही यह विधानसभा उन्हें भारत रत्न देने का प्रस्ताव पास कर रही है, लेकिन यह भावना देश भर की है. अच्छा होता कि उनके जीवित रहते हम उन्हें भारत रत्न देते. मैंने उन्हें भारत रत्न देने के लिए प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है. प्रस्ताव में मैं एक बदलाव कर रहा हूं उनका योगदान केवल पर्यावरण के क्षेत्र में नहीं है देश और समाज के सभी क्षेत्रों में उन्होंने काम किया है. सदन ने सीएम द्वारा प्रस्तावित इस संशोधन और सुंदर लाल बहुगुणा को भारत ररत्न देने का प्रस्ताव पास किया. सदन कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.

16:47 July 29

विधायक भावना गौड़ ने रखा सुंदर लाल बहुगुणा को भारत रत्न देने का प्रस्ताव

विधायक भावना गौड़ ने सुंदर लाल बहुगुणा को भारत रत्न देने का प्रस्ताव सदन के पटल पर रखा. इस पर संजीव झा ने कहा कि विपक्ष राजनीति से ऊपर उठकर इस प्रस्ताव का समर्थन करे और इस साल का भारत रत्न सुंदर लाल बहुगुणा को दिया जाए. भावना गौड़ के प्रस्ताव का समर्थन करते हुए विधायक प्रवीण कुमार ने कहा- अरविंद केजरीवाल ने सुंदर लाल बहुगुणा को भारत रत्न दिलाने का कमिटमेंट कर रखा है और अरविंद केजरीवाल के लिए हम कह सकते हैं कि उन्होंने एक बार कमिटमेंट कर ली, तो खुद की भी नहीं सुनते.

16:42 July 29

सत्येंद्र जैन ने MCD पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप

सदन में सत्येंद्र जैन ने कहा, दिल्ली सरकार के पास सिर्फ 1260 किमी सड़कें हैं. सभी जगह डी-सिल्टिंग अच्छे से हुई. 1500 पम्प लगाए गए हैं, 250 मोबाइल पम्प हैं, पानी निकासी भी अच्छे से हो रही है. उन्होंने व्यंग्य किया, 'एमसीडी में जीजा साला कम्पनी काम करती है, घर का पैसा घर में'. दिल्ली पुलिस की गाड़ी सड़क में समा गई. द्वारका की वह सड़क डीडीए की थी. DDA से हमें दिलवा दो, ठीक कर देंगे, एमसीडी तो जनता हमें देने ही जा रही है. एमसीडी में सिर्फ कागजों का ही खेल है. पैसे भी कागज के और काम भी कागज पर. एमसीडी के किसी ड्रेन पर अभी चले जाइए, कहीं भी पानी की निकासी नहीं दिखेगी. 15-15 साल से डी-सिलटिंग नहीं हुई, लेकिन पैसे खर्च हो गए. पिछली बार यह कहकर कि काउंसलर भ्रष्ट हैं, सबको बदल दिया, फिर महाभ्रष्ट लोग आए. इस बार भी ये वही करेंगे. एमसीडी के काउंसलरों ने भ्रष्टाचार के मामले में गदर मचाया है. लिंटर के पैसे फिक्स हैं, दिल्ली में एमसीडी के करप्शन का पैसा कम से कम 5 हजार करोड़ और ज्यादा से ज्यादा 10 हजार करोड़ है. एमसीडी के कुल बजट से ज्यादा ये खा जाते हैं. 

16:03 July 29

इस साल सबसे ज्यादा खराब हुई हैं सड़कें- अभय वर्मा

अभय वर्मा ने कहा कि दिल्ली सरकार और PWD मंत्री स्वीकार करें कि इसी साल सबसे ज्यादा PWD की सड़कें प्रभावित हुई हैं. गलियों की स्थिति बड़ी सड़कों के कारण खराब हुई है. दिल्ली की बड़ी सड़कों के किनारे से पानी नहीं निकल पाता. इसलिए गलियों में पानी लग जाता है, जिसकी वजह से गलियों में तालाब बन जाते हैं.

15:22 July 29

सदन में निगम पर चर्चा के दौरान लगे आरोप

अखिलेश पति त्रिपाठी ने सदन में चर्चा के दौरान कहा कि तीनों निगमों में दावा किया है कि हजारों टन शिल्ट नालों से निकाला गया है, लेकिन किसी में देखा नहीं कि कहीं भी डी-सिल्टिंग हुई हो. वे मलबे कहां डाले गए ये भी किसी को नहीं पता. तीनों निगमों में बरसात से पहले कोई डी-सिलटिंग नहीं हुई. लोगों को जलजमाव से जूझने के लिए छोड़ दिया गया. इसके लिए आए फंड का भारी भ्रष्टाचार हुआ है. इसके बाद भाजपा विधायक अजय महावर ने कहा कि पूरी दिल्ली जानती है कि 60 फुट से ऊपर की बड़ी सड़कें PWD के पास हैं. कहा गया कि जलजमाव में बसें फंस गईं, लेकिन सवाल यह है कि निगम के अधीन आने वाली छोटी सड़कों पर बसें चल सकतीं हैं, जहां बसें कारें फंसीं क्या वो निगम की सड़कें थीं? इस सरकार की आदत है अपनी नाकामी को दूसरे के सिर फोड़ना. EDMC ने अपने कुल टारगेट 46 हज़ार टन की बजाय 55 हजार मीट्रिक टन की डी-शिल्टिंग की, लेकिन PWD 35 हजार मीट्रिक टन की डी-शिल्टिंग ही की, जो टारगेट से काफी कम है.

14:52 July 29

ब्रेक के बाद फिर शुरू हुई सदन की कार्यवाही

दिल्ली विधानसभा की कार्यवाही ब्रेक के बाद फिर शुरू हो गई है. इससे पहले पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना की नियुक्ति को खारिज करने का प्रस्ताव पहले ही पास हो चुका है. 

14:00 July 29

राकेश अस्थाना की नियुक्ति को खारिज करने का प्रस्ताव पास

राकेश अस्थाना की नियुक्ति को खारिज करने का प्रस्ताव पास कर दिया गया है. आम आदमी पार्टी के विधायक संजीव झा ने पुलिस आयुक्त की नियुक्ति को खारिज करने को लेकर प्रस्ताव लाया था.

13:42 July 29

बीजेपी-कांग्रेस एक साथः सत्येंद्र जैन

AAP नेता सत्येंद्र जैन ने कहा कि राकेश अस्थाना की नियुक्ति के बचाव से यह सवाल उठ रहा है कि क्या अब तक जितने कमिश्नर की नियुक्ति हुई वह निकम्मे थे? साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा और कांग्रेस एक साथ हैं, दोनों आज वाटर कैनन से नहा रहे हैं और कहते हैं पानी नहीं आया है.

13:31 July 29

राकेश अस्थाना को लेकर गलत जानकारी दी जा रही हैः नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी

नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि राकेश अस्थाना के कार्यकाल मामले की हाउस को गलत जानकारी दी जा रही है. उनके रिटायरमेंट में अभी एक साल बाकी है. राकेश अस्थाना के आने से अब दिल्ली में अपराध रुकेगा.

13:19 July 29

मार्शल आउट बीजेपी विधायकों ने कहा- स्पीकर ने सदन में लगाई इमरजेंसी

मार्शल आउट बीजेपी विधायकों ने प्रतिक्रिया दी है. अनिल वाजपेयी ने कहा कि शिक्षा व्यवस्था की असफलता को लेकर लगाया गया मेरा सवाल गलत तरीके से कार्यवाही से हटाया गया. विधायक ओपी शर्मा ने AAP विधायक अब्दुल रहमान के खिलाफ पुलिस शिकायत की है. आरोप है कि हंगामे के दौरान अब्दुल रहमान ने ओपी शर्मा को जान से मारने की धमकी दी. वहीं विधायक विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि विपक्ष को बोलने के लिए केवल 20 मिनट दिए जा रहे हैं, ये नियमों और लोकतंत्र के खिलाफ है.

13:13 July 29

तड़ीपार व्यक्ति रहे हैं गृह मंत्रीः सोमनाथ भारती

AAP विधायक सोमनाथ भारती ने कहा कि इस देश के गृह मंत्री तड़ीपार व्यक्ति रहे हैं, फिर हम सोच सकते हैं तड़ीपार व्यक्ति किसका नाम पुलिस कमिश्नर के रूप में रिकमेंड करेगा.

12:59 July 29

राकेश अस्थाना को मिशन मर्डर और फर्जी एनकाउंटर के लिए भेजा गयाः AAP विधायक

AAP विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी ने कहा, साफ है कि राकेश अस्थाना को किस मिशन पर भेजा गया है. उन्हें मिशन मर्डर, मिशन दंगा, मिशन फर्जी एनकाउंटर के लिए भेजा गया है.

12:51 July 29

संजीव झा ने राकेश अस्थाना की नियुक्ति खारिज कराने का प्रस्ताव रखा

AAP विधायक संजीव झा ने विधानसभा के पटल पर राकेश अस्थाना की नियुक्ति खारिज कराने का प्रस्ताव रखा. अभी इस मामले पर विधायक गुलाब सिंह बोल रहे हैं.

12:35 July 29

राकेश अस्थाना की पुलिस आयुक्त की नियुक्ति पर चर्चा शुरू

सदन में राकेश अस्थाना की पुलिस आयुक्त की नियुक्ति पर चर्चा शुरू हो गई है. आम आदमी पार्टी से बुराड़ी के विधायक संजीव झा ने कहा कि राकेश अस्थाना की नियुक्ति ने केवल असंवैधानिक है, ब्लकि न्यायालय की अवमानना भी है. उन्होंने कहा है कि राकेश अस्थाना पीएम मोदी के ब्लू आई ब्वाय रहे हैं. उन्होंने कहा कि इनकी मंशा दिल्ली को अस्थिर करने की है. हमारी चिंता दिल्ली की क्राइम को लेकर है, बाहर से आया हुआ ऐसा व्यक्ति दिल्ली पुलिस की कार्यप्रणाली को नहीं समझ पाएगा.

12:27 July 29

दिल्ली भाजपा का विधानसभा पर घेराव

केजरीवाल सरकार के खिलाफ दिल्ली भाजपा विधानसभा का घेराव कर रही है.

12:08 July 29

विधानसभा के बाहर कांग्रेस का प्रदर्शन

विधानसभा के बाहर कांग्रेस का प्रदर्शन

विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले ही दिल्ली कांग्रेस प्रखंड ने प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. कार्यकर्ता विधानसभा तक जाने की जिद पर अड़ रहे. वहीं पुलिस द्वारा वाटर केनन का प्रयोग किया गया.

11:56 July 29

विपक्ष को 20 मिनट से ज्यादा एक सेकेंड भी नहीं बोलने दूंगाः स्पीकर रामनिवास गोयल

स्पीकर रामनिवास गोयल ने कहा कि मैं विपक्ष को 20 मिनट के अलावा एक सेकेंड भी ज्यादा बोलने का मौका नहीं दूंगा.

11:52 July 29

स्पीकर ने दी तीखी प्रतिक्रिया

केंद्र सरकार संविधान की हत्या करने पर तुली हुई है. सदन की समितियों का अधिकार छीना गया. मुझे इतना दुख हुआ कि इस्तीफा देने का मन किया, लेकिन सभी से चर्चा के बाद हम आज सदन में बैठे हैं.

11:46 July 29

विजेंद्र गुप्ता को भी मार्शल आउट करने का आदेश

11:42 July 29

बीजेपी विधायक ओपी शर्मा पूरे दिन के लिए निष्कासित किए गए

हंगामे के दौरान ओपी शर्मा ने सत्ता पक्ष के किसी विधायक को बोला था, औकात में रहें, इसपर स्पीकर ने उन्हें सदन से बाहर किया.

11:41 July 29

11:21 July 29

बीजेपी द्वारा उठाए जा रहे सवालों के विरोध में स्पीकर की कुर्सी के पास पहुंचे आम आदमी पार्टी के विधायक

नई दिल्लीः दिल्ली विधानसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है. सबसे पहले मीराबाई चानू को ओलंपिक में मेडल जीतने पर बधाई दी गई. नेता प्रतिपक्ष और विधानसभा अध्यक्ष के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिल रही है. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि मेरी अध्यक्षता के कार्यकाल में विधानसभा की कमेटियों का अधिकार केंद्र के द्वारा छीना गया है. स्पीकर ने अनिल वाजपेयी को मार्शल आउट करने का आदेश दिया.

Last Updated : Jul 29, 2021, 6:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.