ETV Bharat / city

कार्टून पर राकेश टिकैत बोले- BJP के पास प्रचार करने का बड़ा फंड है

author img

By

Published : Jul 29, 2021, 4:40 PM IST

किसान नेता Rakesh Tikait के Lucknow घेरने के बयान के जवाब में भाजपा (यूपी) ने भी जवाब दिया है. BJP की ओर से एक कार्टून के साथ Tweet किया गया है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए राकेश टिकैत ने कहा "भारतीय जनता पार्टी के पास प्रचार करने का बड़ा फंड है.

rakesh-tikait-reacts-to-bjps-cartoon
राकेश टिकैत

नई दिल्ली/गाजियाबाद : किसान नेता राकेश टिकैत ने हाल ही में कहा था कि लखनऊ के चारों तरफ रास्ते बंद कर दिए जाएंगे. जब तक कृषि कानूनों की वापसी नहीं होगी, तब तक किसान आंदोलन जारी रखेगा. किसान नेता राकेश टिकैत के इस बयान को उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों से भी जोड़कर देखा गया, जिसके बाद अब टिकैत के बयान पर सियासत शुरू हो गई है.

टिकैत के लखनऊ घेरने के बयान के बाद भारतीय जनता पार्टी (उत्तर प्रदेश) ने पलटवार किया है. भाजपा (यूपी) द्वारा कार्टून के साथ Tweet किया गया है, "ओ भाई जरा संभल कर जइयो लखनऊ में" साथ ही ट्वीट में पोस्टर भी शामिल किया गया.

rakesh-tikait-reacts-to-bjps-cartoon
भाजपा (यूपी) द्वारा कार्टून के साथ Tweet किया गया
ट्वीट किए गए कार्टून में बाहुबली लिखा एक शख्स कह रहा है, "सुना लखनऊ जा रहे तम...किमें पंगा न लिए भाई..योगी बैठया है बक्कल तार दिया करे और पोस्टर भी लगवा दिया करे".Tweet को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा, "भारतीय जनता पार्टी के पास प्रचार करने का बड़ा फंड है, इन्हें भी इस तरह का Tweet कर लेने दो.
rakesh-tikait-reacts-to-bjps-cartoon
भाजपा (यूपी) द्वारा कार्टून के साथ Tweet किया गया
उत्तर प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए Rakesh Tikait ने कहा था उत्तर प्रदेश में गन्ने का रेट भी बढ़ना चाहिए. उत्तर प्रदेश सरकार को पांच साल पूरे होने वाले हैं. इस बीच में महंगाई तो बढ़ी है, लेकिन गन्ने का रेट नहीं बढ़ा है. किसानों के गेहूं की भी ठीक प्रकार से खरीद नहीं हुई है. कृषि कानूनों की वापसी का रास्ता उत्तर प्रदेश से होकर जाएगा. उत्तर प्रदेश दिल्ली की मां है.
ये भी पढ़ें-किसान नेता लखनऊ से करेंगे मिशन UP की शुरुआत


बता दें कि सोमवार को किसान नेता Rakesh Tikait लखनऊ पहुंचे थे. Lucknow में टिकैत ने प्रेस वार्ता की थी. प्रेस वार्ता के दौरान टिकैत ने कहा था कि लखनऊ को दिल्ली बनाएंगे. दिल्ली की तरह ही लखनऊ के भी चारों तरफ से रास्ते बंद किए जाएंगे. जब तक कृषि कानून वापस नहीं होंगे हमारा आंदोलन वापस नहीं होगा.

ये भी पढ़ें-मीनाक्षी लेखी के बयान पर टिकैत बोले- किसान मवाली नहीं, धरती के हैं अन्नदाता

ये भी पढ़ें-न चुनाव लड़ेंगे, न राजनीतिक दल बनाएंगे मगर कानून वापस होते देखोगे- राकेश टिकैत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.