दिल्ली

delhi

प्रसाद नगर थाने में तैनात एएसआई ने सर्विस रिवॉल्वर से गोली मारकर की आत्महत्या

By

Published : Sep 19, 2022, 2:25 PM IST

Updated : Sep 19, 2022, 2:48 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

दिल्ली पुलिस के एएसआई मनोज कुमार ने अपनी सर्विस रिवाल्वर से गोली मारकर आत्महत्या (suicide with service revolver) कर ली. वह मध्य जिला के थाना प्रसाद नगर में तैनात थे. मनोज कुमार डिप्रेशन के शिकार (suffering from depression) थे.

नई दिल्ली: मध्य जिला के थाना प्रसाद नगर (Prashad nagar police station) में तैनात दिल्ली पुलिस के एएसआई मनोज कुमार ने सुबह अपनी सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या (ASI committed suicide) कर ली. आत्महत्या थाने के अंदर बैरक में ही की गई. बताया जा रहा है कि एएसआई मनोज कुमार डिप्रेशन के शिकार थे. एक साल पहले थाना प्रसाद नगर में इनकी नियुक्ति हुई थी.


ये भी पढ़ें :-कृष्णा नगर थाना में ASI ने सर्विस रिवॉल्वर से गोली मारकर की आत्महत्या



सुबह नौ बजे कनपटी में मारी गोली :मध्य जिला के थाना प्रसाद नगर में सुबह 9:00 बजे उस समय हड़कंप मच गया जब वहां पर तैनात एएसआई मनोज कुमार ने अपनी सरकारी सर्विस रिवाल्वर से कनपटी पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली जैसे ही गोली की आवाज सुनी तुरंत सारे पुलिसकर्मी कमरे की तरफ भागे देखा कि खून से लथपथ एस आई मनोज कुमार वहा पर पड़े हैं आनन-फानन में मनोज को अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया अभी तक जानकारी के मुताबिक एसआई मनोज कुमार 2021 में थाना प्रसाद नगर में तैनात हुए थे


बीमारी के चलते थे अवसाद के शिकार :मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि बीमारी के चलते डिप्रेशन के शिकार (suffering from depression) थे. फिलहाल परिवार वालों को इनकी सूचना दे दी गई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें :-देवघर में ATS जवान ने खुद को मारी गोली, झारखंड में 24 घंटे के अंदर दो पुलिसकर्मियों ने की आत्महत्या

Last Updated :Sep 19, 2022, 2:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details