नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से हुई अभद्रता के मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के एडिशनल सीपी और एडिशनल डीसीपी नॉर्थ स्वाती मालीवाल के डीडीयू मार्ग स्थित उनके आवास पर पहुंचे. स्वाति मालीवाल अभी तक मीडिया के सामने नहीं आईं और न उनका कोई बयान इस मामले पर आया है.
स्वाति मालीवाल के घर पर एडिशनल सीपी स्पेशल सेल प्रमोद कुशवाहा के साथ अन्य पुलिस अधिकारी भी मौजूद हैं. पुलिस अभी उनसे पूछताछ कर घटना के विवरण जान रही है. बता दें कि, स्वाति मालीवाल ने सोमवार, 13 मई को अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव विभव कुमार पर सीएम आवास के भीतर उनके साथ अभद्रता करने का आरोप लगाया था. हालांकि इसके बाद उन्होंने शिकायत दर्ज नहीं कराई थी.
यह भी पढ़ें-स्वाति मालीवाल बदसलूकी मामले में बिभव कुमार को राष्ट्रीय महिला आयोग का नोटिस, 17 मई को होना है पेश
इससे पहले मंगलवार को आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने कहा था कि स्वाति मालीवाल के साथ हुई घटना बेहद निंदनीय है. उन्होंने यह भी कहा था कि पार्टी स्वाति मालीवाल के साथ हैं. साथ ही यह कहा था कि आम आदमी पार्टी ऐसे लोगों का समर्थन नहीं करती है. खुद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस घटना को गंभीरता से लिया है. वहीं गुरुवार को राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने मालीवाल के आरोपों पर केजरीवाल के सहयोगी विभव कुमार को तलब किया. उनकी सुनवाई शुक्रवार सुबह 11 बजे होनी है.
यह भी पढ़ें-AAP सांसद संजय सिंह ने की स्वाति मालीवाल से मुलाकात, मीडिया के सवालों पर साधी चुप्पी