दिल्ली

delhi

पढ़े रात नौ बजे तक की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Sep 13, 2022, 9:06 PM IST

देश और दिल्ली की क्या है बड़ी खबर. राजनीतिक गलियारों में किस तरह मची है हलचल...कौन सी खबर हो रही ट्रेंड. केंद्र और दिल्ली सरकार ने क्या कुछ किया नया. पढ़ें रात नौ बजे तक की दस बड़ी खबरें

10 बड़ी खबरें
10 बड़ी खबरें

  • केजरीवाल की सुरक्षा पर 'आप' ने लगाई आरोपों की झड़ी, भाजपा ने सार्वजनिक की चिट्ठी

गुजरात के चुनाव (Gujarat Assembly Election) की लड़ाई अब तू तू मैं मैं तक पहुंच चुकी है. ऑटो चालक के घर ऑटो से पहुंचे केजरीवाल को सिक्योरिटी का हवाला देते हुए सोमवार को गुजरात पुलिस ने जैसे ही रोका आम आदमी पार्टी ने आरोपों की झड़ी लगा दी. अब भाजपा ने वह चिट्ठी सार्वजनिक कर दी है जिसमें उनकी पार्टी की ओर से चाक चौबंद सुरक्षा की मांग की गई थी. 'ईटीवी भारत' की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना की रिपोर्ट.

  • गुजरात में केजरीवाल बोले- खत्म हो गई कांग्रेस

अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कांग्रेस के एक आरोप का जवाब देते हुए, मंगलवार को गुजरात में कहा कि "कांग्रेस खत्म हो गई है." दिल्ली के मुख्यमंत्री (Delhi's chief minister) और आम आदमी पार्टी प्रमुख, जो अगले साल की शुरुआत में होने वाले चुनाव प्रचार के लिए गुजरात में हैं, मीडिया के सवालों के जवाब में स्वच्छता कार्यकर्ताओं के साथ एक टाउन हॉल को संबोधित कर रहे थे.

  • प. बंगाल : ममता सरकार के खिलाफ भाजपा का उग्र प्रदर्शन, कई जगहों पर हुईं झड़पें

टीएमसी सरकार के कथित भ्रष्टाचार के खिलाफ बीजेपी के 'नबन्ना अभियान' में हिस्सा लेने के लिए भाजपा समर्थक कोलकाता और हावड़ा पहुंचे. वहां पर उनकी भिडंत पुलिस से हो गई. भाजपा ने पुलिस पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. पार्टी ने कुछ वीडियो भी रिलीज की है.

  • विरोध प्रदर्शन के दौरान भाजपा नेता ने कहा, 'मुझे मत छुओ, मैं पुरुष हूं', TMC का तंज

प.बंगाल में भाजपा ने आज टीएमसी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान जब भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी को पुलिस हिरासत में लेने आई, तो उन्होंने कहा कि मुझे मत छुओ, मैं पुरुष हूं. इस पर टीएमसी ने उनका मजाक उड़ाया है.

  • गडकरी का इलेक्ट्रिक बसों के लिए समान चार्जिंग प्रणाली पर विचार करने का निर्देश

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Gadkari on charging system for electric buses) ने अपने विभाग के अधिकारियों से विभिन्न कंपनियों की इलेक्ट्रिक बसों के लिए समान चार्जिंग प्रणाली पर गौर करने को कहा है.

  • रुपया स्थिर रखने के लिए RBI ने अगस्त में की 13 अरब डॉलर की बिक्री

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया गिर रहा है. एक अनुमान के मुताबिक भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने रुपये की गिरावट को रोकने के लिए करीब 13 करोड़ डॉलर की स्पॉट बिक्री की है.

  • पंजाब में 'वल्चर रेस्टोरेंट', आने वाले गिद्धों की संख्या बढ़ी

पंजाब के पठानकोट जिले में गिद्धों के लिए बनाए गए 'वल्चर रेस्टोरेंट' में इनकी संख्या बढ़ती जा रही है. पहले यहां 30 से 40 गिद्ध आते थे लेकिन अब इनकी संख्या 350 से 400 तक पहुंच गई है.

  • आवश्यक दवाओं की राष्ट्रीय सूची में कैंसर रोधी दवाएं, संक्रमण रोधी दवाएं शामिल

आवश्यक दवाओं की राष्ट्रीय सूची में 34 दवाओं को शामिल किया गया है. ये कैंसर रोधी और संक्रमण रोधी दवाएं हैं.आवश्यक दवाओं की राष्ट्रीय सूची में अब 384 दवाएं हो गई हैं.

  • दिल्ली हाईकोर्ट : अल्पसंख्यक शिक्षण संस्थानों के अधिकारों में राज्य कर सकता है हस्तक्षेप

सेंट स्टीफन कॉलेज को ग्रेजुएशन पाठ्यक्रमों में अनारक्षित सीटों पर दाखिला के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय की नीतियों को मानना होगा. दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) ने कहा है कि संविधान का अनुच्छेद 30(1) पूर्ण नहीं है. राज्य नियम बना सकता है. विश्वविद्यालय से जुड़े कॉलेज के लिए उसके मानदंडों का पालन करना अनिवार्य है.

  • प. बंगाल : ममता सरकार के खिलाफ भाजपा का उग्र प्रदर्शन, कई जगहों पर हुईं झड़पें

टीएमसी सरकार के कथित भ्रष्टाचार के खिलाफ बीजेपी के 'नबन्ना अभियान' में हिस्सा लेने के लिए भाजपा समर्थक कोलकाता और हावड़ा पहुंचे. वहां पर उनकी भिडंत पुलिस से हो गई. भाजपा ने पुलिस पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. पार्टी ने कुछ वीडियो भी रिलीज की है.

  • महाराष्ट्र : उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी पर टिप्पणी करने वाली महिला गिरफ्तार

महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस पर टिप्पणी करने वाली एक महिला को साइबर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसने फेसबुक पर उनके खिलाफ कुछ टिप्पणी की थी. गिरफ्तारी ठाणे से की गई है. पुलिस ने बताया कि महिला ने फेसबुक पर अपनी फेक पहचान बना रखी थी. 15 सितंबर तक उसे पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details