दिल्ली

delhi

लखीमपुर कांड की गूंज से गरमा गया संसद का शीतकालीन सत्र, पढ़िये Top ten @ 3 pm में

By

Published : Dec 16, 2021, 3:10 PM IST

Top ten @ 3 pm में देश और दिल्ली की दाेपहर तीन बजे तक की 10 बड़ी खबरें एक क्लिक पर पढ़िये. यहां आप पढ़ सकते हैं कि, नैचुरल फार्मिंग कॉन्क्लेव में पीएम मोदी ने अपने संबोधन में क्या कहा, काफी गर्म रहा संसद का शीतकालीन सत्र, वॉर मेमोरियल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm modi at war memorial ) ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी और महाराष्ट्र में बैलगाड़ी रेस (bullock cart race in maharashtra) काे सुप्रीम कोर्ट ने सशर्त मंजूरी दी...

Top ten @ 3 pm
Top ten @ 3 pm

  • नैचुरल फार्मिंग कॉन्क्लेव में पीएम मोदी का संबोधन, कहा- 8 करोड़ किसान जुड़े, कृषि क्षेत्र में होंगे बदलाव

नैचुरल फार्मिंग कॉन्क्लेव को पीएम मोदी ने संबोधित किया. उन्होंने कहा कि नैचुरल फार्मिंग कॉन्क्लेव का फायदा सभी किसानों को मिलेगा. खाद्य प्रसंस्करण, प्राकृतिक खेती इन सभी मुद्दों से कृषि क्षेत्र को बदलने में मदद मिलेगी. पीएम ने कहा, भले ही रसायन और उर्वरकों ने हरित क्रांति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई हो लेकिन अब खेती को रसायन की प्रयोगशाला से निकालकर प्रकृति की प्रयोगशाला से जोड़ने का समय आ गया है.

  • संसद में लखीमपुर कांड की गूंज : शीतकालीन सत्र का 14वां दिन हंगामे की भेंट चढ़ा, कार्यवाही स्थगित

विपक्षी दलों के हंगामे के कारण दोनों सदनों- लोक सभा और राज्य सभा की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक स्थगित करनी पड़ी. हंगामे के कारण लोक सभा की कार्यवाही आरंभ होने के मात्र 10 मिनट बाद ही, सदन की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. इसके बाद दो बजे कार्यवाही दोबारा शुरू होने पर भी दोनों सदनों में शोर-शराबा और हंगामा जारी रहा. हंगामा न थमता देख, दोनों सदनों की कार्यवाही, 17 दिसंबर पूर्वाह्न 11 बजे तक स्थगित कर दी गई.

  • 50th VijayDiwas : दिल्ली से ढाका तक जीत का जश्न, पीएम मोदी ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

वॉर मेमोरियल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm modi at war memorial ) ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी. 1971 में भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध का मुख्य कारण बांग्लादेश को आजाद कराना था. इस जंग में भारतीय सेना भी शामिल हुई थी. 13 दिन चली इस लड़ाई में पाक सेना को मुंह की खानी पड़ी

  • दिल्ली में अब तक ओमीक्रोन के 10 मामले, कोई गंभीर नहीं

राजधानी दिल्ली में ओमीक्रोन के कुल 10 मामले हो गए हैं. स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने इसकी पुष्टि की है. उनका कहना है कि एक मरीज़ की पहले ही छुट्टी कर दी गई है. वहीं, बचे लोगों में से भी कोई गम्भीर नहीं है.

  • #NirbhayaCase : मुनिरका गांव के लोगों ने बस स्टैंड पर निर्भया को दी श्रद्धांजलि

निर्भया कांड (Nirbhaya Case) के नौ साल पूरे हो गए हैं. इस हत्याकांड के चारों दोषियों को भले ही फांसी दी जा चुकी है, फिर राजधानी में महिलाओं के खिलाफ (Crime Against Women in Delhi) अपराधों में कमी नहीं आ रही है. दिल्ली के मुनीरका में 16 दिसंबर 2012 की रात घटी उस घटना ने पूरे देश को हिला के रख दिया था.

  • शीना बोरा जिंदा है, इंद्राणी मुखर्जी की CBI को चिट्ठी

शीना बोरा (Sheena Bora) की हत्या की दोषी इंद्राणी मुखर्जी (Indrani Mukerjea) ने सीबीआई को चिट्ठी लिखकर दावा किया है कि उनकी बेटी जिंदा है और कश्मीर में है.

  • कुछ दिन साथ रहना लिव इन रिलेशन नहीं : पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट

पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ने लिव इन रिलेशनशिप (live in relationship) में रहने का दावा करने वाले एक प्रेमी युगल को सुरक्षा देने से इनकार कर दिया है. परिजनों के डर से होटल में छिपे इस कपल ने हाई कोर्ट में याचिका दायर कर सुरक्षा की गुहार लगाई थी.

  • UPSSSC Recruitment 2021 : महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता भर्ती के लिए आवेदन शुरू, जानें सबकुछ

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के नजदीक आते ही भर्तियों का चुनावी पिटारा खुलने लगा है. उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. वहीं, लेखपाल भर्ती के लिए अगले सप्ताह से प्रक्रिया शुरू की जा सकती है.

  • coonoor helicopter crash : भोपाल में होगा ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का अंतिम संस्कार

कर्नाटक के कुन्नूर (coonoor helicopter crash) में सीडीएस विपिन रावत के साथ हेलिकॉप्टर क्रैश में शहीद हुए ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह (group captain varun singh) का अंतिम संस्‍कार भोपाल में किया जाएगा.

  • bullock cart race in maharashtra : सुप्रीम कोर्ट ने आयोजन को सशर्त मंजूरी दी

महाराष्ट्र में बैलगाड़ी रेस (bullock cart race in maharashtra) पर सुप्रीम कोर्ट ने आदेश पारित किया है. सुप्रीम कोर्ट ने बैलगाड़ी दौड़ के आयोजन को सशर्त मंजूरी दी (SC allows maharashtra bullock cart race) है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details