ETV Bharat / city

दिल्ली में अब तक ओमीक्रोन के 10 मामले, कोई गंभीर नहीं

author img

By

Published : Dec 16, 2021, 11:38 AM IST

Updated : Dec 16, 2021, 10:04 PM IST

दिल्ली में ओमीक्रोन के कुल 10 मामले हो गए हैं. स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने इसकी पुष्टि की है.

दिल्ली में ओमीक्रोन के 10 मामले
दिल्ली में ओमीक्रोन के 10 मामले

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में ओमीक्रोन के कुल 10 मामले हो गए हैं. स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने इसकी पुष्टि की है. उनका कहना है कि एक मरीज़ की पहले ही छुट्टी कर दी गई है. वहीं, बचे लोगों में से भी कोई गम्भीर नहीं है.

गुरुवार को पटेल नगर के सरदार वल्लभ भाई पटेल अस्पताल में एक्सरे मशीन का उद्घाटन करने पहुंचे सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली सरकार स्थिति पर नज़र रखे हुए हैं. आज आठ मरीज और आए हैं, ये सस्पेक्टेड हैं. उन्होंने कहा कि अब तक आए मरीजों का इलाज लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में चल रहा है और कोई भी मरीज गंभीर स्थिति में नहीं है. बताया गया कि लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में कुल 40 मरीजों में 38 मरीज़ पॉज़िटिव हैं.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में ओमीक्रोन का पहला केस मिला, तंजानिया की ट्रैवल हिस्ट्री


गौरतलब है कि राजधानी में कोरोना के मामले तो बढ़ ही रहे हैं. साथ ही ओमीक्रोन के मामले भी तेज़ी से बढ़ रहे हैं. एक दिन में यहां 2 नए मरीज सामने आए हैं. ये सभी मरीज बाहर के देशों के हैं. सरकार का कहना है कि हवाई अड्डे पर सभी की जांच की जा रही है.

दिल्ली में ओमीक्रोन के 10 मामले.

वहीं पूर्व के दिनों में दिल्ली के द्वारका जिला स्थिति विकासपुरी में आमिक्रान के दो मामले सामने आए, बताया जा रहा है कि इनमें से एक महिला दक्षिण अफ्रीका से उदयपुर एक शादी में शरीक होने आई थी, जिसके बाद वह दिल्ली में अपने रिश्तेदार के घर एक दिसंबर को आई थी. इसके अलावा दिल्ली में पहले भी ओमीक्रोन के चार मामले सामने आ चुके हैं, जिसे मिलाकर अब दिल्ली में ओमीक्रॉन के कुल 10 मामले हो गए हैं.

गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका में जीनोमिक निगरानी के लिए बना नेटवर्क महामारी शुरू होने के बाद से ही सार्स-कोव-2 में होने वाले बदलावों की निगरानी कर रहा है. वायरस के नए स्वरूप की पहचान बी.1.1.529 के तौर पर की गई और विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) ने इसे चिंता उत्पन्न करने वाला स्वरूप घोषित करने के साथ ओमीक्रोन नाम दिया है.

ओमीक्रोन में अनुवांशिकी बदलाव (Genetic Variation in Omicron) की पहचान करने के आधार पर सैद्धांतिक रूप से चिंता जताई गई है कि यह स्वरूप डेल्टा स्वरूप के मुकाबले तेजी से फैल सकता है और पूर्व में हुए संक्रमण या टीके से उत्पन्न एंटीबॉडी के प्रति कम संवेदनशील (less sensitive to antibodies) है भले ही एंटीबॉडी पूर्व के स्वरूप को अच्छी तरह से निष्क्रिय करते हों.

Last Updated : Dec 16, 2021, 10:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.