दिल्ली

delhi

Bank Holiday on Ramnavami : रामनवमी पर इन शहरों में बैंक रहेंगे बंद, जानें क्या आपका शहर भी है शामिल ?

By

Published : Mar 30, 2023, 10:23 AM IST

आरबीआई की बैंक हॉलिडे लिस्ट के अनुसार देशभर के कई शहरों में प्राइवेट और पब्लिक सेक्टर के बैंक बंद रहेंगे. आइए इस रिपोर्ट में जानते हैं कि किन शहरों में आज बैंक बंद रहेंगे.

Bank Holiday on Ramnavami
रामनवमी पर इन शहरों में बैंक रहेंगे बंद

नई दिल्ली : रामनवमी का त्योहार पूरे भारत में बहुत धूमधाम से मनाया जाता है. चैत्र नवरात्रि के नौवें दिन पड़ने वाली, रामनवमी भगवान राम की जयंती के रुप में मनाई जाती है. इस खास मौके पर 30 मार्च 2023 को देश के कई शहरों में प्राइवेट और सरकारी बैंक बंद रहेंगे. इसलिए छुट्टी के दिन अगर बैंक से जुड़े काम करने का सोच रहे हैं. तो जरा ये रिपोर्ट देखिए. इसमें उन शहरों की लिस्ट है जहां रामनवमी के दिन यानी आज बैंक बंद रहेंगे.

इन शहरों में बैंक रहेंगे बंद
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) द्वारा जारी छुट्टी की लिस्ट के अनुसार इन शहरों में रामनवमी त्योहार के मौके पर बैंक बंद रहेंगे. इसमें हैदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, मुंबई, जैसे दक्षिण भारत के शहर शामिल है. इसके अलावा जयपुर, कानपुर, लखनऊ, अहमदाबाद, बेलापुर, भोपाल, नागपुर , पटना, गुवाहटी, इंफाल, शिमला, जैसे शहरों में बैंक बंद रहेंगे. देश की राजधानी नई दिल्ली में भी बैंक बंद रहेंगे. साथ ही जम्मू, कोच्चि, रांची, अगरतला, आइजोल और कोलकाता में भी बैंक बंद रहेंगे. वहीं, आज तिरुवनंतपुरम, श्रीनगर, पणजी, रायपुर, शिलांग जैसे शहरों में बैंक खुले रहेंगे.

बैंक बंद रहने पर ऐसे निपटाएं काम
रामनवमी का त्योहार है लेकिन बैंक से जुड़ा जरूरी काम है. तो चिंता न करें. बैंक से कैश निकालने और पैसे ट्रांसफर करने जैसे जरूरी काम बैंक बंद रहने पर भी किए जा सकते हैं. एक अकाउंट से दूसरे बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने के लिए आप नेट बैंकिंग और यूपीआई आदि का इस्तेमाल कर सकते है. वहीं, कैश निकालने के लिए ATM का इस्तेमाल किया जा सकता है.

पढ़ें :नए महीने अप्रैल से होने वाले हैं ये बड़े बदलाव, आप पर डालेंगे प्रभाव

पढ़ें :Sri Ram Navami 2023 : जानिए श्री रामनवमी का आध्यात्मिक-ज्योतिषीय महत्व और मंत्र जाप के पहलू

ABOUT THE AUTHOR

...view details