दिल्ली

delhi

सेंसेक्स की शीर्ष 10 में नौ कंपनियों का बाजार पूंजीकरण ₹1.33 लाख करोड़ घटा

By

Published : Apr 25, 2021, 11:29 AM IST

कोरोना महामारी के प्रकोप के बीच बीते सप्ताह शेयर बाजार में भारी गिरावट रही. इससे सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से नौ कंपनियों का बाजार पूंजीकरण सामूहिक रूप से 1,33,433.64 करोड़ रुपये घट गया. इसमें हिंदुस्तान यूनिलीवर को सबसे अधिक नुकसान हुआ.

कोरोना महामारी
कोरोना महामारी

नई दिल्ली : बीएसई सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से नौ कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) मे बीते सप्ताह सामूहिक रूप से 1,33,433.64 करोड़ रुपये की गिरावट आई.

सप्ताह के दौरान हिंदुस्तान यूनिलीवर को सबसे अधिक नुकसान हुआ और उसका बाजार पूंजीकरण 34,914.58 करोड़ रुपये घटकर 5,42,292 करोड़ रुपये पर आ गया. टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का बाजार मूल्यांकन 30,887.07 करोड़ रुपये घटकर 11,50,331 करोड़ रुपये रह गया.

बीते कम कारोबारी सत्रों वाले सप्ताह में बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 953.58 अंक या 1.95 नीचे आया. अन्य कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज की बाजार हैसियत 18,764.75 करोड़ रुपये घटकर 12,07,283.32 करोड़ रुपये पर और एचडीएफसी की 13,755.09 करोड़ रुपये के नुकसान से 4,50,499.54 करोड़ रुपये रह गई.

समीक्षाधीन सप्ताह में भारतीय एयरटेल का बाजार मूल्यांकन 10,270.09 करोड़ रुपये घटकर 2,86,601.44 करोड़ रुपये रह गया. इन्फोसिस की बाजार हैसियत 7,967.43 करोड़ रुपये घटकर 5,68,308.25 रुपये पर और एचडीएफसी बैंक की 7,800.58 करोड़ रुपये के नुकसान से 7,79,671.98 करोड़ रुपये रह गई.

कोटक महिंद्रा बैंक का मूल्यांकन 5,995.06 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 3,43,907.94 करोड़ रुपये और भारतीय स्टेट बैंक का 3,078.99 घटकर 3,00,268.56 करोड़ रुपये रह गया.

इस रुख के उलट आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 2,412.18 करोड़ रुपये बढ़कर 3,94,315.01 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

यह भी पढ़ें- आरबीआई ने अमेरिकन एक्सप्रेस, डाइनर्स क्लब को नये ग्राहकों को कार्ड जारी करने पर रोक लगायी

शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, एसबीआई और भारती एयरटेल का स्थान रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details