दिल्ली

delhi

CarTrade Tech की शेयर बाजार में सुस्त शुरुआत, पहले दिन कीमतें गिरी

By

Published : Aug 20, 2021, 6:19 PM IST

कारट्रेड टेक (CarTrade Tech) की शेयर बाजार में धीमी शुरुआत हुई है. कंपनी के शेयर ₹ 1,618 के निर्गम मूल्य के मुकाबले एक प्रतिशत गिरकर सूचीबद्ध हुए हैं.

शेयर बाजार
शेयर बाजार

नई दिल्ली :कारट्रेड टेक की शेयर बाजार में धीमी शुरुआत हुई है. कंपनी के शेयर ₹1,618 के निर्गम मूल्य के मुकाबले एक प्रतिशत गिरकर सूचीबद्ध हुए. कारट्रेड के शेयर (Shares of CarTrade Tech) बीएसई पर निर्गम मूल्य के मुकाबले 1.11 फीसदी की गिरावट के साथ ₹1,600 पर सूचीबद्ध हुए है. बाद में शेयर 8.77 फीसदी की गिरावट के साथ ₹1,476 पर आ गए.

इसे भी पढ़ें-राकेश झुनझुनवाला की 'Akasa Air' को साल के अंत तक मिल सकती है मंजूरी

एनएसई पर शेयर 1.12 प्रतिशत की गिरावट के साथ ₹1,599.80 पर सूचीबद्ध हुए. बीएसई पर कंपनी का बाजार मूल्यांकन ₹7,079.53 करोड़ था. कारट्रेड टेक (CarTrade Tech) के प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को 20.29 गुना अभिदान मिला था. कारट्रेड मंच ग्राहकों को पुरानी कारों के साथ ही नई कारों को खरीदने और बेचने की अनुमति देता है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details