दिल्ली

delhi

गोड्डा में फास्ट फाइव नेटबॉल प्रतियोगिता का रोमांच जारी, सेमीफाइनल में पहुंची झारखंड और हरियाणा की टीम

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 26, 2023, 7:12 PM IST

Updated : Dec 26, 2023, 7:23 PM IST

Jharkhand and Haryana reached semi finals. गोड्डा में दूसरा फास्ट फाइव नेटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है. जिसमें खिलाड़ी जमकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रतियोगिता में हरियाणा, झारखंड, पंजाब और राजस्थान की टीम का वर्चस्व दिख रहा है.

Jharkhand and Haryana reached semi finals
Jharkhand and Haryana reached semi finals

गोड्डा में दूसरा फास्ट फाइव नेटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन

गोड्डाः जिले में नेटबॉल खिलाड़ी अपना पूरा दमखम दिखा रहे हैं. फास्ट फाइव नेटबॉल प्रतियोगिता के प्री क्वार्टर फाइनल और क्वार्टर फाइनल मुकाबले मंगलवार को खेले गए. गोड्डा में दूसरी फास्ट फाइव नेटबॉल प्रतियोगिता के प्री क्वार्टर फाइनल के सभी मैच का परिणाम आ गया है. वहीं बालक वर्ग के क्वार्टर फाइनल मैच भी खेले जा चुके हैं. जिसमें हरियाणा, झारखंड, पंजाब और राजस्थान की टीम सेमीफाइनल में पहुंची है. वहीं बालिका वर्ग के क्वार्टर फाइनल मैचों के परिणाम आने बाकी हैं. खिलाड़ी अपना पूरा दम लगा रहे हैं, वहीं बेहतर खेल माहौल मिलने से खिलाड़ी काफी खुश हैं.

बालक वर्ग के प्री क्वार्टर फाइनल मैचों के परिणामः

  1. हरियाणा ने चंडीगढ़ को 24-13 से हराया
  2. झारखंड ने जम्मू कश्मीर को 37-06 से हराया
  3. राजस्थान ने मध्य प्रदेश को 32-06 से हराया
  4. पंजाब ने असम को 23-22 से हराया
  5. कर्नाटक ने वेस्ट बंगाल को 23-14 से हराया
  6. तेलंगाना ने महाराष्ट्र को 17-07 से हराया
  7. मणिपुर ने केरल को 31-30 से हराया
  8. दिल्ली ने चंडीगढ़ को 18-14 से हराया

बालिका वर्ग के प्री क्वार्टर फाइनल मैचों के परिणामः

  1. केरल ने तेलंगाना को 32-09 से हराया
  2. चंडीगढ़ ने छत्तीसगढ़ को 21-18से हराया
  3. हिमाचल प्रदेश ने मध्य प्रदेश को 14-11से हराया
  4. मणिपुर ने असम को 21-17से हराया
  5. राजस्थान ने उत्तर प्रदेश को 19-09 से हराया
  6. कर्नाटक ने पंजाब को 25-22 से हराया
  7. झारखंड ने पुडुचेरी को 30-05 से हराया
  8. हरियाणा ने जम्मू कश्मीर को 15 -10 से हराया

बालक वर्ग के क्वार्टर फाइनल मैच के परिणाम

  1. राजस्थान ने तेलांगाना को हराया
  2. पंजाब ने कर्नाटक को हराया
  3. झारखंड ने मणिपुर को हराया
  4. हरियाणा ने दिल्ली को हराया
Last Updated :Dec 26, 2023, 7:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details