ETV Bharat / bharat

गोड्डा में फास्ट फाइव नेटबॉल प्रतियोगिता का रोमांच चरम पर, खिलाड़ी जमकर बहा रहे पसीना

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 25, 2023, 9:34 PM IST

Fast Five Netball Competition in Godda. गोड्डा में नेटबॉल का रोमांच चरम पर है. दूसरे फास्ट फाइव नेटबॉल प्रतियोगिता में खिलाड़ी जमकर पसीना बहा रहे हैं. सभी मेडल के साथ ही वापस लौटने के लिए मेहनत कर रहे हैं.

Fast Five Netball Competition in Godda
Fast Five Netball Competition in Godda

गो़ड्डाः दूसरे फास्ट फाइव नेटबॉल प्रतियोगिता के परिणाम आने शुरू हो गए हैं. सभी टीम के खिलाड़ी अपना दमखम दिखा रहे हैं. हरियाणा और झारखंड के खिलाड़ियों का जलवा बरकरार है.

गोड्डा के गांधी मैदान में फास्ट फाइव मैच के परिणाम इस प्रकार हैंं. पहला मैच कोर्ट नंबर तीन पर मणिपुर और जम्मू कश्मीर की लड़कियों के बीच खेला गया. जिसमें मणिपुर की टीम ने विजय हासिल किया. जिन टीम को ट्रेडिशनल नेटबॉल 29वीं जूनियर में सफलता नहीं मिली है. उनकी उम्मीद अब भी बरकरार है और वे किसी भी कीमत पर खाली हाथ वापस नहीं जाना चाहते हैं. इसके लिए महाराष्ट्र, हरियाणा, मध्य प्रदेश, दिल्ली सरखी आधी से ज्यादा टीम ने नए खिलाड़ियों को बुलाया है और पूरे दम खम की आजमाइश करते हुए पसीना बहा रहे हैं.

नेटबॉल प्रतियोगिता में बालिका वर्ग के मैचों के परिणाम इस प्रकार हैंः

  1. मणिपुर ने जम्मू कश्मीर को 29 -04 से हराया
  2. मध्यप्रदेश ने गुजरात को 19-13 से हराया
  3. दिल्ली ने तमिलनाडु को 19-08 से हराया
  4. पंजाब ने चंडीगढ़ को 23-07 से हराया
  5. झारखंड ने हिमाचल को 20-06 से हराया
  6. हरियाणा ने आसाम को 23-10 से हराया
  7. उत्तरप्रदेश ने महाराष्ट्र को 19 -15 से हराया
  8. छत्तीसगढ़ ने बिहार को 18-11 से हराया
  9. पुडुचेरी ने गुजरात को 17-14 से हराया
  10. राजस्थान ने केरल को 23-11 से हराया
  11. आसाम ने वेस्ट बंगाल को 27-13 से हराया
  12. हिमाचल ने आन्ध्रप्रदेश को 16-11 से हराया
  13. केरल ने तमिलनाडु को 24-14 से हराया
  14. राजस्थान ने दिल्ली को 19-14 से हराया
  15. हरियाणा ने वेस्टबंगाल को 34-20 से हराया
  16. झारखंड ने आंध्र प्रदेश को 38-10 से हराया

नेटबॉल प्रतियोगिता में बालक वर्ग के मैचों के परिणाम इस प्रकार हैंः

  1. हरियाणा ने वेस्ट बंगाल को 37-10 से हराया
  2. झारखंड ने गुजरात 30-07 से हराया
  3. केरल ने तमिलनाडु को 30-11से हराया
  4. दिल्ली ने आंध्र प्रदेश को21-16 से हराया
  5. कर्नाटक ने उत्तर प्रदेश को 24-16से हराया
  6. हिमचल प्रदेश ने जम्मू कश्मीर को 25-08 से हराया
  7. राजस्थान ने केरल को 28-17 से हराया
  8. छत्तीसगढ़ ने बिहार को 22-16 से हराया
  9. चंडीगढ़ ने उत्तराखंड को 26-13 से हराया
  10. राजस्थान ने तमिलनाडु को 15-14 से हराया
  11. असम ने आंध्रप्रदेश को 22-06 से हराया
  12. कर्नाटक ने बिहार को 23-09से हराया
  13. महाराष्ट्र ने जम्मू कश्मीर को 12-10 से हराया
  14. छत्तीसगढ़ ने उत्तर प्रदेश को 20-14से हराया
  15. मणिपुर ने पुड्डुचेरी को 20-14से हराया
  16. मध्यप्रदेश ने पुड्डुचेरी को24-13 से हराया
  17. झारखंड ने तेलंगाना को 28-10 से हराया

गोड्डा आये विभिन्न राज्यों के खिलाड़ी जहां एक तरफ झारखंड में अविस्मरणीय आतिथ्य के कायल हैं तो दूसरी ओर अपने ही राज्य सरकारों से नाराज दिखे. उन्होंने कहा कि उन्हें खेलों में भाग लेने में जो आर्थिक परेशानी होती है, राज्य सरकारें निदान करें. वहीं कई राज्य की खिलाड़ियों ने प्रशंसा भी की और कहा कि उन्हें सभी तरह के सहयोग मिले हैं.

ये भी पढ़ेंः

गोड्डा में द्वितीय फास्ट 5 नेशनल नेटबॉल प्रतियोगिताः मंत्री आलमगीर आलम करेंगे उद्घाटन

29वीं सब जूनियर नेशनल नेटबॉल प्रतियोगिता: आज खेले जाएंगे क्वार्टर और सेमी फाइनल मैच, झारखंड और हरियाणा के बीच सेमी फाइनल की संभावना

29वीं सब जूनियर नेशनल नेटबॉल के प्री क्वार्टर का रिजल्ट घोषित, सेमीफाइनल 24 को

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.